सरिता ने पूजा को चौंकाया

विनेश और साक्षी की आसान जीत लखनऊ, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप के लिए रविवार को यहां हुए ट्रायल्स में उम्मीदों के मुताबिक आसानी से जीत दर्ज करने में सफल रहे जबकि पूर्व कांस्य पदक विजेता पूजा ढांडा को सरिता मोर के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा। विनेश के 53 किग्रा वर्ग में सिर्फ तीन पहलवान थे जिससे उन्हें सिर्फ एक मुकाबले में उतरना पड़ा। उन्होंने फाइनल मु.......