बॉक्सरों का जेएसडब्लू बेल्लारी में लगेगा प्रशिक्षण शिविर
अब यूरोपीय टीमों के साथ करेंगे ओलम्पिक की तैयारी
खेलपथ प्रतिनिधि
नई दिल्ली। इटली और जर्मनी से लौटे बॉक्सर अब भारत में ही यूरोपीय देशों के मुक्केबाजों के साथ ओलम्पिक की तैयारियों में जुटेंगे। बॉक्सरों की तैयारियों के लिए कुछ यूरोपीय देशों को जेएसडब्लू बेल्लारी बुलाया जा रहा है। ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुके या फिर क्वालीफाई करने की होड़ में शामिल बॉक्सरों को बेल्लारी में लगने वाले प्रशिक्षण शिविर में शामिल किया जाएगा।
बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने फैसला लिया है कि ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुके पुरुष और महिला बॉक्सरों की अलग से बेल्लारी और अन्य बॉक्सरों का कैम्प एनआईएस पटियाला में लगाया जाएगा। बेल्लारी का कैम्प पांच जनवरी से शुरू किया जाएगा। फेडरेशन का कहना है कि भारतीय टीम के साथ कई यूरोपीय देश तैयारियां करने के इच्छुक हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए आयरलैंड समेत कुछ देश आमंत्रित किए गए हैं। यूरोपीय देशों के बॉक्सरों के साथ तैयारियां पूरी करने के बाद एक बार उन्हें एनआईएस पटियाला भेज दिया जाएगा।