बेटियों के जांबाज प्रदर्शन से दुनिया में जय हिन्दुस्तान

हरमन की टोली ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से दी मात

खेलपथ संवाद

नवी मु्म्बई। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए रविवार को  वनडे विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 53 रन से हराकर पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती। भारत ने शेफाली वर्मा (78 गेंद में 87 रन) और दीप्ति शर्मा (58 रन) के अर्धशतक की बदौलत 7 विकेट पर 298 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम दीप्ति शर्मा के पंजे में फंसकर खिताब से दूर हो गई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम दीप्ति शर्मा के पांच झटकों के सामने कप्तान लौरा वोलवार्ट (101 रन) के शतक के बावजूद 45.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई। दीप्ति ने 39 रन देकर पांच विकेट झटके। शेफाली वर्मा ने भी दो विकेट और श्री चरणी ने एक विकेट हासिल किया।

इससे पहले शेफाली ने वनडे में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी के दौरान सात चौके और दो छक्के लगाए। दीप्ति ने 58 गेंद में तीन चौके और एक छक्का जड़ा। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 45 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 34 रन का योगदान दिया। वहीं महिला विश्व कप फाइनल में भारत द्वारा दक्षिण अफ्रीका को हराने पर लोग जश्न मना रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने टीम इंडिया को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी महिला विश्व कप फाइनल जीतने पर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया कि आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत। फाइनल में उनका प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा था। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता दिखाई। हमारे खिलाड़ियों को बधाई। यह ऐतिहासिक जीत भविष्य की चैंपियन टीमों को खेलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी।

पूरी टीम को बधाई : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि विश्व चैंपियन टीम इंडिया को सलाम। यह देश के लिए एक गौरवशाली क्षण है, क्योंकि हमारी टीम आईसीसी महिला विश्व कप 2025 जीतकर भारत का गौरव आसमान पर पहुंचाएगी। आपके शानदार क्रिकेट कौशल ने लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणा का मार्ग प्रशस्त किया है। पूरी टीम को बधाई।

रिलेटेड पोस्ट्स