विजय दिवस पर ‘प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड्स’ से सम्मानित हुईं विभूतियां
एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली में वेटरंस इंडिया के प्रयासों की प्रशंसा
डॉ. अशोक लेंका को मिला स्पोर्ट्स पैट्रियॉटिक एम्बेसडर अवॉर्ड
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। विजय दिवस के ऐतिहासिक पावन अवसर पर 16 दिसम्बर को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में वेटरंस इंडिया ने देश की महान विभूतियों को प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड्स से सम्मानित कर राष्ट्र के सामने एक नजीर पेश की है। गणमान्य अतिथियों ने वेटरंस इंडिया के प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए डॉ. अशोक कुमार लेन्का को हांगकांग में आयोजित वर्ल्ड ताइक्वांडो पूमसे चैम्पियनशिप में उनके उत्कृष्ट अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन के लिए प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस एवं स्पोर्ट्स पैट्रियॉटिक एम्बेसडर अवॉर्ड प्रदान किया गया।
समारोह में देश की प्रतिष्ठित खेल शख्सियत डॉ. नरेश मुद्गल, धीरेंद्र सिंह सचान (आईएएस) के सम्मान के साथ खेलपथ के प्रधान सम्पादक श्रीप्रकाश शुक्ला, के.वी. शर्मा, आर.डी. झा तथा प्रेमशंकर शुक्ला को भारतीय खेलों और राष्ट्र निर्माण में असीम योगदान के लिए प्राइड ऑफ नेशन लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से अलंकृत किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान मुख्य अतिथि केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सम्पर्क प्रमुख रामलाल जी, प्रो. अनिल सहस्रबुद्धे अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी फोरम, अध्यक्ष, राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद, अध्यक्ष एनबीए और प्रो. टी.जी. सीताराम अध्यक्ष अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, डॉ. बी.के. मिश्रा संस्थापक वेटरंस इंडिया के करकमलों से प्रदान किए गए। इस अवसर पर प्रतिष्ठित शख्सियतों को देश के 50 से अधिक विश्वविद्यालयों के कुलाधिपतियों और कुलपतियों आदि का प्रोत्साहन मिला।
कार्यक्रम में प्रो. (डॉ.) अनिल सहस्रबुद्धे, अध्यक्ष (एनबीए, नैक एवं एनईटीएफ), प्रो. (डॉ.) टी.जी. सीताराम, अध्यक्ष (एआईसीटीई) प्रो. विनय कुमार पाठक, अध्यक्ष (एआईयू) डॉ. एम.आर. जयरामन, अध्यक्ष (ईपीएसआई) तथा न्यायमूर्ति पी.एन. रविंद्रन (सेवानिवृत्त), पूर्व न्यायाधीश, केरल उच्च न्यायालय ने जूरी के अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम में प्रो. (डॉ.) सुनील पारेख, डीन (निफ्टेम), समाजसेवी रोशन, भूतपूर्व सैनिक, वीर नारियां, देशभर के कुलपति, उप कुलपति तथा 200 से अधिक विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल रहे।
वेटरन्स इंडिया ने अपने शिक्षा एवं खेल प्रकोष्ठ के माध्यम से विजय दिवस को समर्पित इस आयोजन में 36 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के प्रतिष्ठित खेल व्यक्तित्वों एवं शिक्षाविदों को प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड्स, स्पोर्ट्स एक्सीलेंस, लाइफटाइम अचीवमेंट एवं स्पोर्ट्स पैट्रियॉटिक एम्बेसडर से सम्मानित कर खेल और शिक्षा के माध्यम से राष्ट्रसेवा की भावना को सुदृढ़ किया।
कार्यक्रम का समापन द्रोणाचार्य संस्थान द्वारा प्रस्तुत प्रेरणादायी देशभक्ति नृत्य प्रस्तुतियों के साथ हुआ, जिसमें नन्हें-मुन्ने बालक-बालिकाओं ने राष्ट्र गौरव, बलिदान और भारत की अदम्य भावना को सशक्त रूप से अभिव्यक्त किया। इस गरिमामय समारोह की व्यवस्थाओं में वेटरंस इंडिया के विभिन्न राज्यों के कर्मठ पदाधिकारियों का अविस्मरणीय योगदान रहा। योगाचार्य सस्मिता राय, लाइब्रेरियन डालचंद गौतम आदि ने सभी सम्मानितों को बधाई देते हुए वेटरंस इंडिया के संस्थापक बीके मिश्रा की मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
