टीम इंडिया ने लगातार सातवीं टी20 सीरीज पर जमाया कब्जा

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बरकरार रखा जीत का सिलसिला

खेलपथ संवाद

अहमदाबाद। भारत ने पांचवां टी20 मुकाबला 30 रन से जीत लिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3-1 से हराकर लगातार सातवीं टी20 सीरीज अपने नाम की। भारत ने विश्व चैम्पियन बनने के बाद से सात टी20 सीरीज और एशिया कप अपने नाम किया। भारत 2023 से टी20 में अजेय है। दिलचस्प बात यह है कि भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह 35 मैचों में 21वीं जीत है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले जीते हैं।

शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 231 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 201 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। इससे पहले भारतीय टीम ने पहला टी20 (101 रन) और तीसरा टी20 (7 विकेट) मैच जीता था, जबकि पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला मेहमानों ने 51 रन से जीता था। वहीं, लखनऊ में खेला जाने वाला चौथा टी20 मैच घने कोहरे के कारण रद्द हो गया था।

232 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी हुई थी। रीजा हैंड्रिक्स और क्विंटन डिकॉक के बीच पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई जिसे वरुण चक्रवर्ती ने तोड़ा। उन्होंने हैंड्रिक्स को शिवम दुबे के हाथों कैच कराया। वह 13 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, क्विंटन डिकॉक ने अपने करियर का 18वां अर्धशतक जड़ा और 65 रनों की दमदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उन्हें बुमराह ने अपना शिकार बनाया।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए डेवाल्ड ब्रेविस 17 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। डेविड मिलर 18, जॉर्ज लिंडे 16, मार्को यानसेन 14 रन बनाकर आउट हुए जबकि कॉर्बिन बॉश और लुंगी एनगिडी क्रमश: 17 और सात रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने चार विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह को दो सफलताएं मिलीं। वहीं, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

इससे पहले, संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी हुई, जिसे कॉर्बिन बॉश ने तोड़ा। उन्होंने अभिषेक को डिकॉक के हाथों कैच कराया। वह 21 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 1000 रन भी पूरे कर लिए। अभिषेक सबसे कम गेंदों में यह कारनामा करने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने यह उपलब्धि 528 गेंदों में हासिल की। दूसरे स्थान पर कप्तान सूर्यकुमार यादव आए हैं, जिन्होंने 573 गेंदों में 1000 रन पूरे किए थे।

इस मैच में अभिषेक शर्मा का लक्ष्य विराट कोहली के उस रिकॉर्ड को तोड़ना था, जो पूर्व भारतीय कप्तान ने नौ साल पहले यानी 2016 में बनाया था। किंग कोहली एक कैलेंडर वर्ष में टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उनके नाम 1614 रन दर्ज हैं। अभिषेक शर्मा ने इस साल 1602 रन बनाए। इस मामले में तीसरे स्थान पर कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने 2022 में 1503 रन बनाए।

शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे संजू सैमसन ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 22 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से 37 रन बनाए और आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्हें 10वें ओवर की पहली गेंद पर जॉर्ज लिंडे ने बोल्ड किया। वहीं, तीसरा झटका सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा। वह सिर्फ पांच रन बना पाए।

इसके बाद मोर्चा तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 44 गेंदों में 105 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान उन्होंने महज 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और प्रशंसकों का दिल जीत लिया।हार्दिक ने इस प्रारूप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में अभिषेक शर्मा को पीछे छोड़ दिया। अभिषेक ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ 17 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। वहीं, हार्दिक ने 16 गेंदों में पचासा जड़ा। भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में शीर्ष पर युवराज सिंह हैं। उन्होंने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था।

रिलेटेड पोस्ट्स