मरीजों की सेवा और सस्ता उपचार ही के.डी. हॉस्पिटल का मूलमंत्र
संस्थान के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने दी पत्रकारों को जानकारी
मथुरा। केडी हॉस्पिटल ने अपनी स्थापना के 11 साल पूरे कर लिए हैं। इन 11 वर्षों में हमने के.डी. हॉस्पिटल को सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों में स्थान दिलाने की हरमुमकिन कोशिश की है। मरीजों को चौबीसों घण्टे चिकित्सा सुविधा और देखभाल मिले इसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों, नर्सेज तथा अन्य प्रशिक्षित कर्मचारियों के ठोस प्रबंध किए गए हैं। समय के साथ चिकित्सा प्रणाली में परिवर्तन हो रहे हैं और के.डी. हॉस्पिटल भी समय के साथ अपग्रेड हो रहा है। यह बातें 17 अक्टूबर शुक्रवार को के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के चेयरमैन मनोज अग्रवाल ने पत्रकार वार्ता में खबरनवीशों को बताईं।
श्री अग्रवाल ने बताया कि पिछले एक दशक में के.डी. हॉस्पिटल ने अपनी चिकित्सा सेवाओं को हर वर्ग के लोगों के लिए सुलभ और किफायती बनाने का प्रयास किया है। के.डी. हॉस्पिटल चिकित्सा संस्थान ही नहीं एक परिवार है, यहां काम करने वाला हर कर्मचारी चाहे उसकी भूमिका क्लीनिकल हो या मरीज़ों से जुड़ी हो, मरीजों पर केंद्रित मानसिकता ही रखता है। मरीज पहले, यही सोच के.डी. हॉस्पिटल को विशेष चिकित्सा संस्थानों में जगह दिलाती है। के.डी. हॉस्पिटल के ऑपरेशन थियेटर, प्रयोगशालाएं और इमेजिंग सेवाएं (एक्स-रे) आधुनिकतम उन्नत तकनीकों से लैश हैं। हमने चिकित्सा में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए देश के कई जाने-माने संस्थानों से भी अनुबंध किए हैं।
चेयरमैन श्री अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि चिकित्सकों की निरंतर बदलती भूमिका, बदलती सामाजिक अपेक्षाएं, तेजी से बदलता चिकित्सा विज्ञान और शैक्षणिक तकनीकों की विविधता पर हमारी सतत नजर है। चिकित्सा क्षेत्र में सेवाभाव सर्वोपरि होती है, यही हमारा मूलमंत्र भी है। हमारी हर पल कोशिश रहती है कि ब्रज और उसके आसपास के लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें ताकि उन्हें चिकित्सा के अभाव में महानगरों की तरफ न भागना पड़े। श्री अग्रवाल ने बताया कि बिना किसी शोर-शराबे के के.डी. हॉस्पिटल वर्षों से निःशुल्क चिकित्सा शिविरों के माध्यम से ब्रज क्षेत्र के ग्रामीणों को घर बैठे स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर रहा है।
अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस हॉस्पिटल में विशेषज्ञ चिकित्सकों, सुयोग्य नर्सेज तथा कर्मचारियों की 24 घण्टे सुविधा होने से ब्रज क्षेत्र ही नहीं बल्कि हरियाणा, राजस्थान, बिहार यहां तक कि दिल्ली तक से लोग उपचार को यहां आते हैं और स्वस्थ होकर अपने घर जाते हैं। यहां की उन्नत चिकित्सकीय परीक्षण मशीनों में बहुत ही कम शुल्क में मरीजों की जांच की जाती है। के.डी. हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर का नशामुक्ति केन्द्र उन लोगों के लिए वरदान है जोकि लम्बे समय से नशीले पदार्थों की गिरफ्त में थे। इस केन्द्र की वजह से अब तक ब्रज मण्डल के हजारों लोग नशे का परित्याग कर पुनः सफल जीवन जी रहे हैं। यह नशामुक्ति केन्द्र उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत मथुरा जनपद का एकमात्र सेण्टर है।
श्री अग्रवाल ने बताया कि के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर अपनी स्थापना वर्ष से ही सेवाभाव को समर्पित है। उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले तक मथुरा के लोगों को गुर्दे, मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डियों से सम्बन्धित समस्या होने पर दिल्ली तथा अन्य महानगरों की तरफ भागना पड़ता था, लेकिन अब ये सभी सुविधाएं के.डी. हॉस्पिटल में उपलब्ध हैं। श्री अग्रवाल ने बताया कि यहां नेफ्रो कार्डियक और न्यूरो पीडियाट्रिक सर्जरी की सुविधाएं होने से अब ब्रज क्षेत्र के लोगों को उपचार के लिए दिल्ली या अन्य महानगरों की तरफ नहीं भागना पड़ता। चेयरमैन श्री अग्रवाल ने बताया कि के.डी. हॉस्पिटल में बच्चों की चिकित्सा सुविधाओं में भी काफी इजाफा किया गया है। अब के.डी. हॉस्पिटल में शिशुओं की हर तरह की शल्य क्रिया सम्भव है।
ब्रज क्षेत्र के गुर्दे में पथरी तथा प्रोस्टेट पीड़ित मरीजों को महानगरों की तरफ न भागना पड़े इसके लिए के.डी. हॉस्पिटल में थूलियम लेजर मशीन और फ्लेक्सिबल यूरेटेरोस्कोपी मशीनों की व्यवस्था की गई है। इन आधुनिकतम मशीनों के आ जाने से अब के.डी. हॉस्पिटल में मरीजों की बिना चीर-फाड़ सर्जरी सम्भव है। थुलियम लेजर एक आधुनिक और सुरक्षित तकनीक है जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार की सर्जिकल प्रक्रियाओं में किया जाता है। यह पारम्परिक तकनीकों की तुलना में अधिक प्रभावी और सुरक्षित है तथा इसके कई फायदे भी हैं। उन्होंने बताया कि थुलियम लेजर मशीन से हर तरह की पथरी का इलाज सम्भव है। पथरी गुर्दे की हो, पेशाब नली की या फिर पेशाब की थैली की थुलियम लेजर मशीन से बहुत कम समय और बिना चीरा सर्जरी सम्भव है।
के.डी. हॉस्पिटल में थूलियम लेजर मशीन और फ्लेक्सिबल यूरेटेरोस्कोपी मशीन आ जाने से नसों की ब्लॉकेज से जूझ रहे मरीजों के लिए राहत की बात है। अब ऐसे मरीजों का इलाज के.डी. हॉस्पिटल में सहजता से हो रहा है तथा पीड़ित मरीज को भारी-भरकम राशि भी नहीं चुकानी पड़ती। हाल ही में यहां एंडोब्रोन्कियल अल्ट्रासाउंड (ईबीयूएस) मशीन लगाई गई है। इस आधुनिकतम मशीन से अब फेफड़े व सांस सम्बन्धी बीमारियों का पता लगाना भी आसान हो गया है। इसके माध्यम से फेफड़ों की बीमारी और कैंसर की भी पहचान आसानी से हो सकेगी।
चेयरमैन श्री अग्रवाल ने कहा कि चिकित्सा पेशे में मानवीय भूल या तकनीकी त्रुटि की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता। दुख और अफसोस की बात है कि कुछ लोग के.डी. हॉस्पिटल की स्वच्छ छवि को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं, इससे उन गरीब-असहाय मरीजों को नुकसान हो रहा है जोकि पैसे के अभाव में के.डी. हॉस्पिटल में उपचार को आते हैं। श्री अग्रवाल ने पत्रकारों का आह्वान किया कि ऐसे तथ्यहीन समाचार प्रकाशित न करें जोकि आम जनमानस से गहरे से ताल्लुक रखते हैं।
श्री अग्रवाल ने बताया कि मरीज जीवन के सबसे नाजुक समय में हॉस्पिटल आते हैं, वे न केवल बेहतर होने की तलाश में होते हैं बल्कि आराम भी चाहते हैं। वे स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों से आश्वासन चाहते हैं जो उनसे सीधे और ईमानदारी से बात करें, उन्हें समझाएं कि 'हम क्या करने जा रहे हैं' और यह जानें कि वे जिस लड़ाई का सामना कर रहे हैं, उसमें वे अकेले नहीं हैं। यहां के चिकित्सक और नर्सेज मरीज के प्रति सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार के साथ उनके परिवारों के साथ भी वैसा ही व्यवहार करते हैं जैसा वे अपने प्रियजनों के साथ चाहते हैं। श्री अग्रवाल ने बताया कि अच्छी वाणी से मरीज की आधी तकलीफ दूर हो जाती है लिहाजा हमारा प्रयास रहता है कि यहां काम करने वाला हर व्यक्ति मरीज को पहली वरीयता देते हुए करुणा और समझ के साथ उसकी देखभाल करे।