यूथ एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा हार्दिक

22 से 31 अक्टूबर 2025 तक बहरीन में होगी प्रतियोगिता
खेलपथ संवाद
बहादुरगढ़। बाल विकास सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 12वीं कक्षा के कला संकाय के छात्र हार्दिक अहलावत ने ताइक्वांडो के लिए टीम इंडिया सिलेक्शन ट्रायल अंडर-17 में खेलते हुए स्वर्ण पदक जीता है। अब वह यूथ एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।
स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. पूनम चौधरी ने बताया कि स्कूल के होनहार खिलाड़ी हार्दिक अहलावत ने ताइक्वांडो के लिए टीम इंडिया सिलेक्शन ट्रायल जोकि नासिक में 9 से 11 जून तक हुई थी, उसमें अंडर-17 की ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए 73 प्लस किलोभार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है।
उन्होंने बताया कि हार्दिक अहलावत आगामी 22 से 31 अक्टूबर 2025 को बहरीन में होने वाले तीसरे यूथ एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा। ट्रायल में गोल्ड मेडल जीतने पर स्कूल के डायरेक्टर एडवोकेट प्रवीण छिल्लर, डॉ. सीमा छिल्लर, प्रधानाचार्य डॉ. पूनम चौधरी, कोच सुरेन कुमार ने खुशी जताते हुए कहा कि बहरीन में होने वाले तीसरे यूथ एशियन गेम्स में भी अपने बेहतर खेल की बदौलत हार्दिक अहलावत पदक जीत कर स्कूल, माता-पिता तथा भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन करने का काम करेगा।