भारत को मिला सर्वज्ञ के रूप में नया शतरंज स्टार

सागर के साढ़े तीन साल के होनहार ने बनाया रिकॉर्ड

दुनिया का सबसे कम उम्र का रैपिड रेटेड खिलाड़ी

खेलपथ संवाद

नई दिल्ली। जहां तीन साल के बच्चे खिलौनों में फर्क नहीं कर पाते वहीं मध्य प्रदेश के छोटे से शहर सागर में रहने वाले सर्वज्ञ सिंह कुशवाह ने दुनिया को हैरान कर दिया है। मात्र तीन साल सात महीने और 13 दिन की उम्र में वह दुनिया का सबसे कम उम्र का फीडे रैपिड रेटेड खिलाड़ी बन गया है।

फिडे (अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ) की दिसम्बर रेटिंग सूची में सर्वज्ञ को 1572 की रैपिड रेटिंग मिली है, जो उनके आयु वर्ग के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं। इससे पहले यह रिकॉर्ड अनीश सरकार के नाम था, जिन्होंने पिछले साल तीन साल 10 महीने की उम्र में फीडे रेटिंग हासिल की थी। लेकिन सर्वज्ञ ने उससे भी कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर इतिहास रच दिया।

सर्वज्ञ की शतरंज की यात्रा बेहद दिलचस्प है। उनके माता-पिता ने उन्हें मोबाइल से दूर रखने के लिए शतरंज सिखाना शुरू किया। धीरे-धीरे इस खेल में उनकी रुचि बढ़ती गई और वह अभ्यास करने लगे। कुछ महीनों के भीतर सर्वज्ञ ने इतनी महारत हासिल कर ली कि उनके माता-पिता ने उन्हें प्रतियोगिताओं में भाग दिलाना शुरू कर दिया।

सितम्बर में आयोजित 24वें आरसीसी रैपिड रेटेड कप (मंगलूरू) में सर्वज्ञ ने पहली बार प्रतिस्पर्धा की और 1542 रेटिंग वाले खिलाड़ी को हराकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इसके बाद अक्टूबर में दूसरी रैपिड रेटिंग ओपन प्रतियोगिता (खंडवा) में उन्होंने 1559 रेटिंग वाले खिलाड़ी को मात दी। नवम्बर में भी उसने छिंदवाड़ा और इंदौर में, दो प्रतियोगिताओं में भाग लिया। वहां भी अनुभवी खिलाड़ियों को हराते हुए अपने लिए आधिकारिक रेटिंग हासिल की। खास बात यह रही कि फीडे रेटिंग पाने के लिए कम से कम एक रेटेड खिलाड़ी को हराना होता है, लेकिन सर्वज्ञ ने तीन खिलाड़ियों को मात दी।

भारत की बढ़ती चेस ताकत का नया चेहरा

होनहार सर्वज्ञ की उपलब्धि भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। वर्तमान में भारत के डी. गुकेश विश्व चैम्पियन हैं और दिव्या देशमुख वुमेंस वर्ल्ड कप विजेता हैं। अब सरवज्ञ जैसे नए टैलेंट यह साबित कर रहे हैं कि भारत भविष्य में भी शतरंज की दुनिया में अपना दबदबा बनाए रखेगा।

रिलेटेड पोस्ट्स