सोनीपत की होनहार क्रिकेटर अदिति श्योराण को मिला स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवॉर्ड
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ ने बेटियों के सपनों को पंख लगाने उठाया सराहनीय कदम
खेलपथ संवाद
चंडीगढ़। देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटियों में शुमार पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू), चंडीगढ़ ने हरियाणा की प्रतिभाशाली बेटी और युवा क्रिकेटर अदिति श्योराण को अपने पहले स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवॉर्ड के लिए चुना है। सोनीपत जिले के दुभेटा गांव की निवासी 16 वर्षीय अदिति श्योराण, जो स्टेट, नेशनल और बीसीसीआई स्तर पर क्रिकेट खेलकर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर हरियाणा का नाम रोशन कर रही हैं, को यह प्रतिष्ठित सम्मान गणतंत्र दिवस के अवसर पर पंजाब यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. रेणू विग के हाथों प्रदान किया गया।
पंजाब यूनिवर्सिटी ने पहली बार स्कूल स्तर पर पढ़ने वाली किसी खिलाड़ी को यह सम्मान देकर खेल जगत में एक नई पहल की है। यूटी क्रिकेट एसोसिएशन चंडीगढ़ की तरफ से खेलने वाली अदिति को पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने स्कूल स्तर की खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और उन्हें बेहतर मंच देने के उद्देश्य से इस अवॉर्ड की शुरुआत की है। चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के सुझाव पर पंजाब यूनिवर्सिटी ने यह खास पहल की है।
चंडीगढ़ के सेक्टर-9 स्थित कार्मल कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा दसवीं की छात्रा अदिति श्योराण की खेल प्रतिभा, अनुशासन और निरंतर मेहनत को देखते हुए पंजाब यूनिवर्सिटी ने उन्हें इंटरनेशनल स्तर की क्रिकेटर के रूप में तैयार करने के लिए मेंटरशिप देने का निर्णय लिया है। यह सम्मान पंजाब यूनिवर्सिटी के डायरेक्टोरेट ऑफ स्पोर्ट्स की ओर से प्रदान किया गया है। पिता डॉ. सुमित सिंह श्योराण ने बताया कि अदिति को बचपन से ही खेलों से बेहद लगाव है, उसका सपना देश के लिए खेलना है।
पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि भविष्य में हर वर्ष कैंपस से बाहर की विशेष और उभरती हुई खेल प्रतिभाओं को चिन्हित कर यह सम्मान प्रदान किया जाएगा, ताकि उन्हें उचित मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराए जा सकें। सम्मान प्राप्त करने के बाद अदिति श्योराण ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी जैसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी से स्कूल स्तर की खिलाड़ी को मिला यह सम्मान उनके लिए गर्व की बात है और यह उन्हें आगे और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि पीयू की यह पहल न केवल उनके सपनों को मजबूती देगी, बल्कि देश की अन्य बेटियों को भी खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।
अदिति 2024-25 में उदयपुर में आयोजित नेशनल स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप में चंडीगढ़ की कप्तान रही हैं। इंटर स्कूल स्टेट लेवल पर भी अदिति 10 के करीब मेडल हासिल कर चुकी हैं। अदिति का चयन क्रिकेट के साथ ही सॉफ्टबॉल और बेसबॉल में नेशनल स्कूल लेवल पर हो चुका है। खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए अदिति को कई राज्य स्तर के सम्मान भी मिल चुके हैं।
26 जनवरी, 2025 को हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने अदिति को सोनीपत में एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स अवॉर्ड से सम्मानित किया था। चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से भी अदिति को 15 अगस्त, 2025 को स्टेट अवॉर्ड के लिए चुना गया। पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने उन्हें सम्मानित किया। हरियाणा की टॉप यूनिवर्सिटी में शामिल रोहतक स्थित महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की ओर से भी हाल ही में अदिति चौहान को स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया था साथ ही पंचकूला में जाट सभा हरियाणा की तरफ से खेल पुरस्कार से अदिति सम्मानित हो चुकी हैं। अदिति ने काफी कम समय में ऑलराउंडर के तौर पर अपनी खास पहचान बनाई है। टॉप ऑर्डर बल्लेबाज के साथ ही वह किफायती और स्पिनर गेंदबाज भी हैं।
सोनीपत जिले के दुभेटा गांव की मूल निवासी अदिति श्योराण की उपलब्धियां- चंडीगढ़ की क्रिकेटर अदिति श्योराण को मिला प्रतिष्ठित पंजाब यूनिवर्सिटी का खेल प्रतिभा पुरस्कार-2026, यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) चंडीगढ़ की तरफ से अण्डर-15 और अण्डर- 19 टीम में बीसीसीआई लेवल पर खेल चुकी हैं। स्टेट, नेशनल स्कूल चैम्पियनशिप में चंडीगढ़ की कप्तान भी रही हैं। अदिति श्योराण को पंजाब यूनिवर्सिटी का पहला खेल प्रतिभा सम्मान गणतंत्र दिवस के मौके पर कुलपति प्रोफेसर रेणु विग ने प्रदान किया। अदिति चंडीगढ़ प्रशासन की सेक्टर 16 स्थित क्रिकेट एकेडमी में लेती हैं ट्रेनिंग।
पंजाब यूनिवर्सिटी सराहनीय कदमः पंजाब यूनिवर्सिटी प्रतिभाशाली बेटियों के सपनों को करेगी पूरा, देगी हरसम्भव मदद, पीयू ने पहली बार स्कूल स्तर पढ़ने वाली किसी खिलाड़ी को स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवॉर्ड से नवाजा है। पीयू खेल विभाग का बेटियों के लिए मेंटरशिप प्रोग्राम।
