भारतीय युवा शटलरों का ऐतिहासिक प्रदर्शन

बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में पदक पक्का
खेलपथ संवाद
गुवाहाटी। भारत ने गुरुवार को कोरिया को हराकर विश्व जूनियर मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली। इसके साथ ही टूर्नामेंट के इतिहास में अपना पहला पदक पक्का कर लिया। मेजबान भारत ने रोमांचक क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोरिया पर 44-45, 45-30, 45-33 से जीत हासिल की।
लगभग तीन घंटे तक चले इस संघर्षपूर्ण मुकाबले के बाद भारत ने बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के इतिहास में पहली बार मिक्स्ड टीम स्पर्धा में पदक सुनिश्चित किया। सेमीफाइनल में भारतीय खिलाड़ी एशियाई अंडर-19 मिक्स्ड टीम चैम्पियन इंडोनेशिया से भिड़ेंगे। इंडोनेशिया ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे को 45-35, 45-35 से हराया। यह मुकाबला गुवाहाटी के नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस में खेला गया। भारत ने जिस तरह क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी टीम संयोजन किया था, उससे यह साफ था कि कोरिया की डबल्स जोड़ी की ताकत को देखते हुए टीम अपनी सिंगल्स खिलाड़ियों पर अधिक निर्भर थी।