औपचारिकता की भेंट चढ़ी राष्ट्रीय एकता-अखंडता दौड़

दो दिन पहले ही मना ली सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती 
दीपावली से पहले ग्वालियर में बेमन दौड़े लोग 
खेलपथ संवाद
ग्वालियर।
मध्य प्रदेश सरकार जमीनी स्तर पर काम करने की बजाय महापुरुषों के नाम पर चोचलेबाजी अधिक कर रही है। इस चोचलेबाजी में निदेशालय खेल मध्य प्रदेश भी खूब रुचि लेता है। सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को है, इसी दिन दीपावली भी है लिहाजा प्रदेश सरकार ने दो दिन पहले ही महापुरुष के नाम की औपचारिकता पूरी कर ली। एक बजट ठिकाने लगा दिया।
मंगलवार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग की अगुवाई में हुई राष्ट्रीय एकता दौड़ भी औपचारिता नजर आई। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी ग्वालियर की शिथिलता कहें या कुछ और इस दौड़ बाबत खेलों से जुड़े लोगों को आयोजन से लगभग 13-14 घंटे पहले ही सूचना दी गई। इसका कारण भोपाल से मिली सूचना भी हो सकती है। महापुरुष तीज-त्योहार से ऊपर हैं, हमें इनके मान-सम्मान में कोताही नहीं बरतनी चाहिए। हम 31 अक्टूबर के दिन भी कुछ घंटे महापुरुष की याद में जाया कर सकते थे। दीपावली तो रात में मनाई जाती है।
ग्वालियर में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए मंगलवार सुबह रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संभागायुक्त मनोज खत्री, आईजी ग्वालियर अरविंद सक्सेना, कलेक्टर रुचिका चौहान, एसी धर्मवीर सिंह शामिल हुए। 
 राष्ट्रीय एकता दौड़ की शुरुआत जिला खेल परिसर कम्पू में अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। स्कूली बच्चों और शहर के लोगों को रन फॉर यूनिटी से पहले देश की एकता-अखंडता की शपथ दिलाई गई है। रास्ते में दौड रहे युवाओं का जमकर स्वागत किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती से पहले ही 29 अक्टूबर को पूरे मध्यप्रदेश में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। पहले यह कार्यक्रम 31 अक्टूबर को होना था लेकिन उस दिन दीपावली के चलते मंगलवार को किया गया। मंगलवार सुबह ग्वालियर के कम्पू खेल परिसर से रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला खेल परिसर से शुरू हुई दौड़ कम्पू थाना, केआजी कॉलेज, नया बाजार, माधव डिस्पेंसरी रोड, शीतला सहाय चौराहा व आमखो बस स्टैंड होते हुए वापस कम्पू खेल परिसर पहुंची। ग्वालियर में रन फॉर यूनिट के आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधि, संभागायुक्त मनोज खत्री, आईजी ग्वालियर रेंज अरविंद सक्सेना, कलेक्टर रुचिका चौहान और पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह सहित जिला प्रशासन, पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी, खिलाड़ी, युवा और नागरिकों ने भाग लिया। संभागायुक्त ग्वालियर मनोज खत्री ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर मंगलवार को ग्वालियर में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। दौड़ से पहले बच्चों व युवाओं को राष्ट्रीय एकता व अखंडता के साथ ही स्वच्छता की भी शपथ दिलाई गई। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी जोसेफ बक्सला ने शहरवासियों से “रन फॉर यूनिटी” में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया।

रिलेटेड पोस्ट्स