आईओए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने रघुराम अय्यर

आईपीएल से रहा है नाता, अपात बैठक में हुआ चयन
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
एक साल की लम्बी कवायद के बाद आखिरकार भारतीय ओलम्पिक संघ ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति करने में सफलता हासिल कर ली है। दो आईपीएल टीमों के सीईओ रह चुके रघुराम अय्यर का चयन भारतीय ओलम्पिक संघ की आपातकालीन बैठक में हुए साक्षात्कार के बाद किया गया।
भारतीय ओलम्पिक संघ ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग की टीम राजस्थान रॉयल्स के पूर्व अधिकारी रघुराम अय्यर को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है। आईओए ने कहा कि "नामांकन समिति द्वारा आयोजित सावधानीपूर्वक चयन प्रक्रिया" के बाद अय्यर को इसका सीईओ नियुक्त किया गया आईओए ने एक बयान में कहा, "सावधानीपूर्वक विचार करने और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के साथ गहन साक्षात्कार के बाद, नामांकन समिति ने सर्वसम्मति से रघुराम अय्यर को सीईओ की भूमिका के लिए चुना। खेल प्रबंधन और प्रशासन में उनका समृद्ध अनुभव और सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड उन्हें भारत में ओलंपिक खेलों को बढ़ावा देने और विकसित करने के मिशन में आईओए का नेतृत्व करने के लिए एक आदर्श उम्मीदवार बनाता है।"
अय्यर इससे पहले आईपीएल टीमों राजस्थान रॉयल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के सीईओ के रूप में काम कर चुके हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित पैनल द्वारा तैयार और आईओसी द्वारा अनुमोदित नए संविधान के अनुसार, आईओए को नई कार्यकारी परिषद का कार्यभार संभालने के एक महीने के भीतर एक सीईओ नियुक्त करना था जो पूर्व महासचिव के कार्यों को करेगा।
आईओए को लगभग एक साल तक महत्वपूर्ण पद नहीं भरने के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक परिषद (आईओसी) से आलोचना का सामना करना पड़ा था। आईओए के संयुक्त सचिव और अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे सीईओ के कार्यों का निर्वहन कर रहे थे। सीईओ बिना वोटिंग अधिकार के कार्यकारी परिषद का सदस्य होगा। 
अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति के प्रतिबंध से बचने के लिए भारतीय ओलम्पिक संघ ने शुक्रवार को कार्यकारिणी की आपातकालीन बैठक बुलाकर सीईओ को नियुक्त करने का फैसला किया। आईओसी ने अपने चार्टर का हवाला देते हुए आईओए को सीईओ नियुक्त नहीं करने पर प्रतिबंधित करने की धमकी दी थी। आईओसी बीते एक वर्ष से इस नियुक्ति के बारे में आईओए से कह रहा था। आईओए भी समझ चुका था कि इस बार सीईओ की नियुक्ति नहीं हुई तो प्रतिबंध लगना तय है। इसी को ध्यान में रखते हुए आईओए ने अपनी कार्यकारिणी की आपातकालीन बैठक बुला ली।
सीईओ के लिए आईओए के पास पांच से छह नाम आए थे, बैठक में रघुराम अय्यर पर सहमति बनी। अब तक संयुक्त सचिव कल्याण चौबे कार्यवाहक सीईओ का काम देख रहे थे। बीते वर्ष 10 दिसंबर को आईओए के चुनाव से पहले आईओसी ने महासचिव के स्थान पर सीईओ को नियुक्त करने की शर्त रखी थी, लेकिन इसकी शर्तें इतनी कड़ी थीं कि सीईओ नियुक्त करना मुश्किल हो गया था। आईओए ने अपने संविधान में संशोधन कर शर्तों को व्यवहारिक बनाकर नए सिरे से विज्ञापन निकाला था।

रिलेटेड पोस्ट्स