रोहित सेना ने तोड़ा केपटाउन का मिथक

मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह का जलवेदार प्रदर्शन
टेस्ट क्रिकेट इतिहास का अब तक का सबसे छोटा मैच
खेलपथ संवाद
केपटाउन।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी से भारत ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास के अब तक के सबसे छोटे मैच में दक्षिण अफ्रीका पर सात विकेट की जीत से दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर करने में सफलता हासिल की। पहला दिन मोहम्मद सिराज तो दूसरा दिन बुमराह के नाम रहा। 
बुमराह ने गुरुवार को दूसरे और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन की सुबह ऐसा खतरनाक स्पेल डाला कि दक्षिण अफ्रीका का मध्यक्रम चरमरा गया और एडन मार्कराम (103 गेंद में 106 रन) के जुझारू शतक के बावजूद टीम दूसरी पारी में 36.5 ओवर 176 रन पर ढेर हो गयी। भारत को जीत के लिए 79 रन का लक्ष्य मिला जो इस सबसे मुश्किल पिच पर भी बहुत बड़ा नहीं था।
युवा यशस्वी जायसवाल (28 रन) हालांकि अपना विकेट गंवा बैठे लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 16 रन) और श्रेयस अय्यर (छह गेंद में नाबाद चार रन) ने 12 ओवर में तीन विकेट पर 80 रन बनाकर टीम को पांचवें सत्र के अंदर जीत दिलायी। भारत की न्यूलैंड्स पर सात प्रयासों में यह पहली जीत थी जिसे बुमराह और मोहम्मद सिराज के प्रदर्शन के लिये याद रखा जायेगा। सिराज ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 6 विकेट के प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 55 रन पर समेटने में मुख्य भूमिका निभायी, तो दूसरी पारी में बुमराह ने ‘बैक ऑफ लेंथ’ के बजाय पारंपरिक रूप से फुल लेंथ गेंदें फेंक कर 13.5 ओवर में 61 रन देकर 6 विकेट हासिल किये। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने नौंवी बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया।
रोहित सीरीज बराबर होने से महेंद्र सिंह धोनी (2010-11) के बाद दक्षिण अफ्रीका में सीरीज ड्रा कराने वाले दूसरे कप्तान बन गये। हालांकि दक्षिण अफ्रीका अब भी भारत के लिए अजेय किला बना हुआ है क्योंकि वह इस देश में अब तक कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सका है। 
फेंके गये ओवरों के मामले में यह अब तक का सबसे छोटा टेस्ट मैच रहा जिसमें कुल 106.2 ओवर डाले गये। इससे पहले 1932 में आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच एमसीजी में हुआ टेस्ट सबसे छोटा मैच था जिसमें 109.2 ओवर फेंके गये थे। इसमें आस्ट्रेलिया जीता था। दिलचस्प बात है कि दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी इस मैच की तरह ही तब भी 23.2 ओवर तक ही चली थी। न्यूलैंड्स स्टेडियम की पिच को अगर आईसीसी मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ‘औसत से नीचे’ की रेटिंग नहीं देते हैं तो यह हैरानी की बात होगी। न्यूलैंड्स की मेजबान संस्था ‘वेस्ट प्रोविंस क्रिकेट एसोसिएशन’ वित्तीय रूप से काफी कमजोर है और डेढ़ दिन का मैच उसके लिए घाटे का सौदा ही होगा।

रिलेटेड पोस्ट्स