भारतीय बेटियों का एशियाई रग्बी सेवंस ट्रॉफी में तीसरा रजत

पुरुष टीम कतर को हराकर पांचवें स्थान पर रही
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
देश की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एशियाई रग्बी सेवंस ट्रॉफी में लगातार तीसरा रजत पदक जीत लिया। भारतीय टीम टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में यूएई से हार गई। वहीं, भारतीय पुरुष टीम इस टूर्नामेंट में पांचवें और छठे स्थान के मुकाबले में कतर को हराकर पांचवें स्थान पर रही। पुरुष टीम को पिछले साल नौवां स्थान हासिल हुआ था।
भारतीय रग्बी फुटबाल यूनियन के अध्यक्ष राहुल बोस ने कहा, एशियाई रग्बी सेवंस ट्रॉफी में लगातार तीन रजत पदक जीतना महिला टीम के लिए शानदार प्रदर्शन को दिखाता है। टीम ने पिछले कुछ वर्षों से अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखाई है। हमारी पुरुष टीम को पांचवां स्थान हासिल हुआ और पुरुष टीम के प्रदर्शन में सुधार भी हुआ। कप्तान वाहबिज भरूचा की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने फाइनल में शानदार कौशल दिखाया थ, लेकिन यूएई ने कुल 19 अंक अर्जित करते हुए जीत दर्ज की। 
भारतीय टीम ने फाइनल में पहुंचने से पहले सेमीफाइनल में ईरान को 34-0 से शिकस्त दी थी। ईरान के अलावा महिला टीम ने गुवाम को 14-7 और मंगोलिया को 36-0 से पराजित किया था। वहीं, कप्तान प्रिंस खत्री की भारतीय पुरुष टीम ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की थी और इराक को 47-0 से रौंदा था।
भारतीय महिला रग्बी सेवन टीम की कप्तान वाहबिज भरूचा ने कहा, ''फिर से रजत जीतना विशेष है, लेकिन टीम उस काम को जारी रखने के लिए उत्सुक है जो प्रत्येक खिलाड़ी इस पदक के रंग को स्वर्ण में बदलने के लिए कर रहा है। इतने बड़े मंच पर टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। यह टीम के लिए साल का सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट था।''

रिलेटेड पोस्ट्स