राजस्थान के खिलाड़ियों ने फहराया परचम

इंडियन अमेच्योर एसोसिएशन की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का समापन
खेलपथ संवाद
जयपुर।
इंडियन अमेच्योर एसोसिएशन द्वारा आयोजित जयपुर नेशनल गेम 2021 में राजस्थान के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए परचम फहराया। हाल ही इंडियन अमेच्योर एसोसिएशन द्वारा विभिन्न खेलों का आयोजन करवाया गया जिसमें भारत के कई राज्यों के खिलाड़ियों ने सहभागिता की। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के खिलाड़ियों ने सर्वाधिक पदक जीतकर परचम लहराया।
राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में अंडर 14 कबड्डी में राजस्थान टीम ने स्वर्ण पदक तथा उत्तर प्रदेश टीम ने रजत पदक जीता। हरियाणा को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। सीनियर कबड्डी में राजस्थान प्रथम, यूपी द्वितीय व मध्य प्रदेश तृतीय स्थान पर रहा। वॉलीबॉल जूनियर में राजस्थान प्रथम, उत्तर प्रदेश द्वितीय तथा बिहार तृतीय स्थान पर रहा। सीनियर में यूपी प्रथम, राजस्थान द्वितीय तथा उत्तराखंड तीसरे स्थान पर रहा। फुटबॉल सीनियर में राजस्थान को पहला, उत्तराखंड को दूसरा तथा दिल्ली को तीसरा स्थान मिला। 
समापन समारोह में मुख्य अतिथि इंडियन अमेच्योर एसोसिएशन के महासचिव अरविंद चित्तौड़ा, इंडियन अमेच्योर एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि आशुतोष कुमावत (राष्ट्रपति अवार्ड पुरस्कृत), राजस्थान अमेच्योर एसोसिएशन के हरिओम डाबी, डिस्ट्रिक्ट राजस्थान अमेच्योर एसोसिएशन अध्यक्ष भागचंद कुमावत, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार शर्मा, राजस्थान अमेच्योर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष गिरधर गोपाल चौहान, समाजसेवी पंकज पलंगिया, जनसेवक अनिल कुमार संत, उपाध्यक्ष अनिल कुमार गौड़, सचिव ऋतुराज सिंह, टेक्निकल डायरेक्टर प्रेमचंद किलानिया, फुटबॉल कोच अजय सिंह, प्रतियोगिता के ऑफिशियल लादू गुर्जर, लवीना शर्मा, सुभाष बरवड़, राजकुमार सैनी, संचित सिंह, तरुण दीपक आदि ने विजेता, उप-विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।

रिलेटेड पोस्ट्स