मनस्वनी गौड़ बेस्ट परफॉर्मर अवॉर्ड से सम्मानित

कानपुर ताइक्वांडो ने लिया बेल्ट प्रमोशन टेस्ट
खेलपथ संवाद
कानपुर। कानपुर ताइक्वांडो के तत्वावधान में बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन वंदना ताइक्वांडो क्लब श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में किया गया। बेल्ट प्रमोशन टेस्ट में कानपुर की होनहार प्रतिभाओं ने शानदार कौशल का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि रोमी सिंह और तुषाल साहनी ने समापन अवसर पर मनस्वनी गौड़ को बेस्ट परफॉर्मर अवॉर्ड से सम्मानित किया।
कानपुर ताइक्वांडो के सह-सचिव सतीश कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रतिभाओं को खेल मंच देने की खातिर वंदना ताइक्वांडो क्लब श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में बेल्ट प्रमोशन टेस्ट लिया गया। इस अवसर पर ताइक्वांडो खेल से जुड़ी कई प्रतिष्ठित हस्तियाँ उपस्थित रहीं, जिनमें अरविंद शर्मा, वंदना, सविता सिंह, अनूप कुमार, उदय प्रताप, नितिन, अश्विनी, अंतरिक्ष वर्मा, कार्तिक चौरसिया और दिव्यांश मिश्रा प्रमुख रूप से शामिल थे।
प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे: व्हाइट टू येलो बेल्ट: प्रथम: समृद्धि अवस्थी, द्वितीय: आद्विक अवस्थी, तृतीय: नव्या सिंह। येलो टू ग्रीन बेल्ट: प्रथम: हर्ष कुशवाहा, द्वितीय: अदिति कौशल, तृतीय: अभिनंदन उपमन्यु, ग्रीन टू ग्रीन वन बेल्ट: प्रथम: विवान दीक्षित, द्वितीय: दिव्यांश, ब्लू बेल्ट: प्रथम: पलक यादव, द्वितीय: कनिष्क अग्निहोत्री, तृतीय प्रियांशी सिंह, ब्लू टू ब्लू वन: प्रथम: अनन्या, द्वितीय: आराध्य देव सिंह, तृतीय: पलक यादव, रेड बेल्ट: प्रथम वेदांशी विश्वकर्मा, द्वितीय: तेजस चौरसिया, रेड वन बेल्ट: प्रथम: वैभवी अग्रवाल, द्वितीय: कौस्तुभ शुक्ला, तृतीय: देव चौरसिया। बेल्ट प्रमोशन टेस्ट की विशेष आकर्षण मनस्वनी गौड़ रही जिसे "बेस्ट परफॉर्मर" के खिताब से नवाज़ा गया। मनस्वनी को कानपुर की सबसे छोटी ताइक्वांडो खिलाड़ी होने का गौरव भी दिया गया।