फरहत अली खान अब रामपुर में निखारेंगे हॉकी प्रतिभाएं

रामपुर में पिछले पांच साल से नहीं था हॉकी प्रशिक्षक

खेलपथ संवाद

रामपुर। लगभग 25 साल से उत्तर प्रदेश की हॉकी प्रतिभाओं का कौशल निखार रहे फरहत अली खान अब रामपुर की होनहार प्रतिभाओं का हॉकी कौशल निखारेंगे। निदेशालय खेल उत्तर प्रदेश ने उनका तबादला जनपद अमरोहा से रामपुर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार निदेशालय खेल उत्तर प्रदेश के निदेशक आर.पी. सिंह के निर्देश पर फरहत अली खान का जनपद अमरोहा से रामपुर स्थानांतरण किया गया है। फरहत अली खान को कार्यभार संभालने का निर्देश जिला कार्यालय रामपुर उत्तर प्रदेश से भी जारी कर दिया गया है।

फरहत अली खान की जहां तक बात है वह अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक के रूप में लगभग 25 साल से उत्तर प्रदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। फरहत अली खान की रामपुर में तैनाती से हॉकी खिलाड़ी उत्साहित और खुश हैं। हम आपको बता दें कि रामपुर में पिछले पांच साल से छात्रावास को छोड़कर प्रशिक्षक का पद रिक्त था।

रिलेटेड पोस्ट्स