एंट्री फीस के नाम पर 500 रुपये की वसूली का आरोप

खेल मंत्री ने डीएसओ से मांगा जवाब
सोनीपत में महिला हॉकी चैम्पियनशिप में खामियों का मामला
खेलपथ प्रतिनिधि
सोनीपत।
हरियाणा हॉकी एसोसिएशन की ओर से रविवार को यहां हॉकी प्रतियोगिता में खामियों के आरोप सामने आए। सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों को सुविधाएं न मिलने की शिकायत खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह के पास पहुंची। इसके बाद खेल राज्यमंत्री ने सोनीपत डीएसओ को औचक निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए उनसे मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है। मध्य प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को भी हाकी मध्य प्रदेश के खिलाफ जांच और कार्रवाई के निर्देश देने चाहिए। क्योंकि दोनों ही जगह मामले एक जैसे ही हैं।
दरअसल, मुरथल में सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल व सोनीपत में इंडस्ट्रियल एरिया महिला हॉकी मैदान में हरियाणा स्टेट महिला हॉकी चैम्पियनशिप 18 से 23 फरवरी तक आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता का आयोजन हॉकी हरियाणा एसोसिएशन की ओर से किया जा रहा है। आठवीं सब-जूनियर, 15वीं जूनियर व 33वीं सीनियर महिला हॉकी चैम्पियनशिप के सभी वर्गों में प्रदेशभर से 48 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 
खिलाड़ियों की ओर से यहां आयोजकों पर अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाया गया है। उनकी शिकायत है कि आयोजकों की ओर से न तो खाना दिया जा रहा है और न ही ठहरने का बंदोबस्त सही है। यही नहीं प्रतियोगिता के दौरान हर टीम के प्रत्येक खिलाड़ी से 500 रुपये एंट्री फीस भी ली गई है। खेल राज्य मंत्री के निर्देश पर जब डीएसओ सोनीपत व तहसीलदार ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया, तो खिलाड़ियों ने ये आरोप लगाए। टीम ने निरीक्षण के दौरान पाया कि मैस पर ताला लगा हुआ है। सभी खामियों की विस्तृत रिपोर्ट टीम की ओर से सोनीपत उपायुक्त को सौंप दी गई है। 
जहां खामियां मिलीं, आयोजकों पर होगी कार्रवाई
खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों के हितों की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी। खेल व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह तत्पर है। खेल आयोजकों को भी प्रतियोगिताओं के आयोजन के दौरान पूरे मापदंडों का पालना करना होगा। यदि कहीं खामियां मिलीं, तो खेल आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी। 

रिलेटेड पोस्ट्स