निशा त्रिपाठी बनीं कानपुर मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन की अध्यक्ष

पुराने खिलाड़ियों को संगठन से जोड़ना उनकी पहली प्राथमिकता होगी

खेलपथ प्रतिनिधि

कानपुर। खेलों के लिए पूरी तरह से समर्पित निशा त्रिपाठी को उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव कृष्णा नन्द उपाध्याय ने कानपुर जनपद का अध्यक्ष नियुक्त किया है। निशा त्रिपाठी को मिली इस जवाबदेही से कानपुर महानगर के खेलप्रेमियों में काफी प्रसन्नता है। अपनी नियुक्ति पर निशा त्रिपाठी का कहना है कि मैं कोशिश करूंगी कि कानपुर जनपद के पुराने एथलीट मैदानों से न केवल जुड़ें बल्कि प्रतियोगिताओं में शिरकत कर अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।

खेल संगठनों में महिलाओं को बहुत कम तरजीह मिलती है लेकिन उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन ने इस मिथक को तोड़ते हुए अपने समय की लाजवाब एथलीट रहीं और अब भी मैदानों से जुड़ी रहने वाली निशा त्रिपाठी को कानपुर जिले का मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया है। उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नन्हें सिंह, महासचिव कृष्णा नन्द उपाध्याय तथा कोषाध्यक्ष दया नंद को भरोसा है कि निशा त्रिपाठी मास्टर्स एथलेटिक्स के क्षेत्र में एक नजीर स्थापित करेंगी।

इस संदर्भ में निशा त्रिपाठी ने खेलपथ से बातचीत में बताया कि कानपुर खेल के क्षेत्र में समूचे उत्तर प्रदेश में विशिष्ट स्थान रखता है, ऐसे में पुराने खिलाड़ियों को संगठन से जोड़ना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। वे कानपुर के वरिष्ठ एथलीटों से परामर्श कर प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए एक कलेण्डर तैयार करेंगी। निशा कहती हैं कि मुझे जो जवाबदेही मिली है, उस पर पूरी ईमानदारी से काम करने की कोशिश करूंगी। मेरा उद्देश्य सभी को साथ लेकर काम करना होगा। मैं चाहूंगी कि कानपुर की महिला खिलाड़ी भी संगठन से जुड़कर कुछ बेहतर करें।      

 

रिलेटेड पोस्ट्स