उत्तराखंड की गोल्डन गर्ल अंकिता ध्यानी

13 दिन में दो नेशनल रिकॉर्ड, तीन गोल्ड जीते
खेलपथ प्रतिनिधि
देहरादून।
कोरोना के बाद शुरू हुई खेल स्पर्धाओं ने कुछ मिथक तोड़े हैं तो प्रतिभाशाली खिलाड़ी बेटियों ने नेशनल रिकॉर्ड बनाए हैं। मेरठ की प्रियंका गोस्वामी ने 20 किलोमीटर पैदल चाल में नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ ओलम्पिक का टिकट कटाया तो दिल्ली की फर्राटा धावक तरनजीत कौर ने बैंकाक में होने वाली जूनियर विश्व एथलेटिक्स में प्रतिभागिता मानदंड को छुआ। इन बेटियों में हरिभूमि उत्तराखण्ड की मध्यम दूरी की धावक अंकिता ध्यानी ने जो कमाल किया वह पुलकित करने वाला है।  
उत्तराखंड की गोल्डन गर्ल अंकिता ध्यानी ने 13 दिन में दो नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किए। पहले भोपाल में उसके बाद अंकिता ने गुवाहाटी में भी नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्णिम सफलता हासिल की, वह भी नेशनल रिकॉर्ड के साथ।
गुवाहाटी में अंकिता ध्यानी ने देशभर के धावकों को पछाड़कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अंकिता ने पांच हजार मीटर बालिका अंडर-20 वर्ग में 16.21.19 मिनट का रिकॉर्ड समय लेकर नया नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया। इससे पहले इस इवेंट का राष्ट्रीय रिकॉर्ड सुनीता रानी के नाम था, जिन्होंने 16.21.59 मिनट में दौड़ पूरी की थी। अंकिता ने 13 दिनों में तीन स्वर्ण पदक जीते। भोपाल में आयोजित फेडरेशन कप अंडर-20 भोपाल अंकिता ने 1500 मीटर का नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा पांच हजार मीटर स्पर्द्धा में भी उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मूलत: पौड़ी, रूड़ा गांव निवासी अंकिता अभी एलपीयू में पीटीई प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। इससे पहले अगस्त्य मुनि खेल छात्रावास में रहने के दौरान भी वह कई पदक अपने नाम कर चुकी हैं। उत्तराखंड की ही रेशमा पटेल ने भी नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2021 में गुवाहाटी में 5000 एमटीआर रेस वॉकिंग में गोल्ड मेडल जीता। उन्होंने 23 मिनट 38 सेकेंड के प्रदर्शन के साथ बालिका अंडर 18 वर्ग में भी मेडल जीतकर नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया। 

रिलेटेड पोस्ट्स