हरियाणा में खेल विभाग भर्ती करेगा 450 प्रशिक्षक

खेलपथ प्रतिनिधि
चंडीगढ़।
हरियाणा सरकार ने अब खेल एवं युवा मामले विभाग में भी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है। खेल विभाग में विभिन्न खेलों के कोच के खाली 450 पदों को नियमित भर्ती से भरा जाएगा। विभाग के मंत्री संदीप सिंह ने इसके लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार करके सीएमओ में भेजा था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस पर मुहर लगा दी है। जल्द ही हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए लिखा जा सकता है। 
ओलम्पिक, एशियाई व कॉमनवेल्थ गेम्स सहित विभिन्न खेलों के पदक विजेता खिलाड़ियों को भी खेल नीति के तहत नौकरी दी जाएगी। खेल मंत्री संदीप सिंह के निर्देश पर तैयार की गई पॉलिसी के तहत पुराने व नामी खिलाड़ियों को इस पद पर तैनाती के लिए तरजीह दी जा सकती है। नामचीन पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए प्रदेश मुख्यालय के अलावा मंडल व जिला स्तर पर पद सृजित करके एडजस्ट किया जा सकता है। विभाग में अलग-अलग खेलों के कोच के ही 1000 के करीब पद स्वीकृत हैं। इनमें से करीब 550 पदों पर कोच कार्यरत हैं वहीं लगभग 450 पद खाली हैं। 
खेल नीति में संशोधन के बाद इन पदों पर भी पदक विजेता खिलाड़ियों की नियुक्ति होगी। खेल विभाग में ही पद सृजित करते समय इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाएगा कि खिलाड़ियों के वेतन-भत्ते व दूसरी सुविधाएं एचसीएस और एचपीएस अधिकारियों के बराबर हों। खेल मंत्री संदीप सिंह के अनुसार नए स्टेडियम आदि का निर्माण करने की बजाय इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की तरफ ध्यान दिया जा रहा है। जिसके चलते खिलाड़ियों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की जा चुकी है। खिलाड़ियों को उनकी जरूरत के अनुसार सामान आदि मुहैया करवाने के साथ-साथ बेहतर कोच मिलना जरूरी है।

रिलेटेड पोस्ट्स