मुरैना की दिव्यांशी बघेल हॉकी में करेंगी एनआईएस!

जिले में पुश्तैनी खेल के प्रति अनुराग जागा

खेलपथ प्रतिनिधि

मुरैना। कुछ साल पहले तक जिस मुरैना में हॉकी खिलाड़ियों की संख्या नगण्य थी वहां अब न केवल एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं बल्कि यहां की बिटिया दिव्यांशी बघेल हॉकी में एनआईएस कर इस खेल को नया आयाम देने की ठान चुकी है। मुरैना में परिवर्तन की बयार बहाने में हॉकी में एनआईएस अविनाश भटनागर का अहम योगदान है।

चम्बल सम्भाग के मुख्यालय मुरैना जिले में वर्ष 2011 में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रशिक्षक अविनाश भटनागर ने हॉकी की नींव रखी थी। तब लोगों को विश्वास ही नहीं था कि यहां भी कभी हॉकी की टंकार सुनाई देगी। श्री भटनागर के प्रयासों से न केवल यहां  की प्रतिभाओं में पुश्तैनी खेल के प्रति अनुराग जागा बल्कि अब यहां से एक-एक कर बेजोड़ प्रतिभाएं निकल कर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपने कौशल की शानदार बानगी पेश कर रही हैं।

लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय खेल संस्थान से हाकी में एनआईएस करने जा रही दिव्यांशी बघेल को भी इस खेल का ककहरा अविनाश भटनागर ने ही सिखाया था। मुरैना जिले के हॉकी एसोसिएशन के सचिव अविनाश भटनागर का कहना है कि यह मुरैना जिले के खेल इतिहास में गौरव का क्षण है। मुरैना जिले को एनआईएस हॉकी प्रशिक्षक मिल जाने से यहां भी इस खेल को मजबूती मिलेगी। दिव्यांशी बघेल के चयन पर मुरैना जिले के समस्त खिलाड़ियों एवं खेलप्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स