‘खेलो इंडिया’ के कुछ आयोजन कालका में भी हों

स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा करने की भी मांग
खेलपथ संवाद
पिंजौर।
अप्रैल 2015 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कालका राजकीय काॅलेज ग्राउंड को स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी लेकिन 5 वर्ष से अधिक समय बीतने के बावजूद स्टेडियम निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा है। केन्द्र सरकार ने आगामी वर्ष खेलो इंडिया यूथ गेम्स पंचकूला में करवाने की घोषणा की है ऐसे में कालकावासियों ने टूर्नामेंट में कालका शहर की भी भागीदारी सुनिश्चत करने की मांग की है। 
वाॅलीबाल के पूर्व इंटरनेशनल कोच सुभाष कालका ने खेल मंत्री संदीप सिंह को पत्र लिखकर कहा कि खेलो इंडिया 2021 की मेजबानी मिलने पर जहां पूरे प्रदेश के खिलाड़ियों में जोश है, वहीं मेजबानी जिला पंचकूला को मिलने से दोगुनी खुशी हुई है। उन्होंने टूर्नामेंट के कुछ इवेंट कालका में भी करवाने की मांग करते हुए कहा कि कालका स्टेडियम से शिवालिक की सुंदर पहाड़ियों का दृश्य दिखाई देता है। यहां रेलवे स्टेशन है, पूरे भारत से खिलाड़ी रेलमार्ग द्वारा आसानी से कालका आ सकते हैं। यदि खेलों का आयोजन नवंबर-दिसंबर में होगा उस समय प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में कोहरा रहता है लेकिन कालका में धूप खिली रहती है। उन्होंने कंट्रोल कमेटी बनाकर उसमें पंचकूला-कालका के पुराने खिलाड़ियों व एसोसिएशन के लोगों को शामिल करने की भी मांग की। उन्होंने कालका राजकीय काॅलेज में स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा करने की भी मांग की।

रिलेटेड पोस्ट्स