संविदा खेल कर्मचारी संघ ने खेल अधिकारियों का माना आभार

कर्मचारी हितैषी निर्णय के लिए पुष्पगुच्छ भेंट किया

खेलपथ प्रतिनिधि

भोपाल। खेल और युवा कल्याण विभाग में कार्यरत 540 तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी संविदा कर्मियों की 90 फीसदी मानदेय की बहु-प्रतीक्षित मांग पूर्ण होने पर खुशी जताते हुए संविदा खेल कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश के पदाधिकारियों ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों से भेंटकर उनका आभार माना।

संचालनालय खेल तात्या टोपे नगर भोपाल पहुंचकर संविदा खेल कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ खेल अधिकारियों का समस्त संविदा कर्मचारियों को नियमित वेतनमान का 90 प्रतिशत  वेतनमान मिलने पर हार्दिक धन्यवाद देते हुए उनका आभार माना। ज्ञातव्य है कि गत दिवस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संविदा कर्मियों को प्रावधानित नियमित पद का 90 फीसदी मानदेय दिए जाने की घोषणा को मध्य प्रदेश शासन के खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान कर अमलीजामा पहनाया गया।

इस सिलसिले में संचालनालय खेल और युवा कल्याण द्वारा कर्मचारियों को दिए जाने वाले नब्बे फीसदी मानदेय के संबंध में आदेश जारी कर दिए गए। आदेश के तहत अकादमी के 106 और प्रदेश के जिला खेल और युवा कल्याण कार्यालयों में पदस्थ 434 कर्मचारियों को प्रावधानित नियमित पद का 90 फीसदी मानदेय देने का निर्णय लिया है। शासन द्वारा संविदाकर्मियों के हित में लिए गए इस निर्णय की संविदा खेल कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश के पदाधिकारियों ने मुक्तकंठ से सराहना करते हुए भोपाल में पदाधिकारियों से भेंटकर आभार माना।

उल्लेखनीय है कि शासन के इस निर्णय से खेल विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों के मानदेय में करीब पांच से 15 हजार रुपये का इजाफा हुआ है। गौरतलब है कि खेल विभाग ने पांच जून, 2018 से पूर्व के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत संविदा कर्मियों को शासन के निर्देशानुसार प्रावधानित नियमित पद का 90 फीसदी मानदेय का लाभ देने का निश्चय किया है। संविदा खेल कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश के पदाधिकारियों ने कर्मचारी हितैषी निर्णय के लिए संयुक्त संचालकद्वय विनोद प्रधान,  बीएस यादव तथा सहायक संचालक जलज चतुर्वेदी, सहायक संचालक जोस चाको, सहायक संचालक वाणी साहू, सहायक संचालक एम.के. धौलपुरी, सहायक संचालक जमील अहमद, जिला खेल अधिकारी विकास खराड़कर और नीलेश जैन का पुष्पगुच्छ भेंटकर आभार माना। इस अवसर पर संगठन पदाधिकारी अविनाश भटनागर, दुर्गेश सक्सेना, कमल किशोर आर्य, रश्मि मालवीय, परमजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

रिलेटेड पोस्ट्स