खेल क्षितिज पर बाराबंकी चमक बिखेरने को तैयार

क्रिकेट और एथलेटिक्स में युवा दिखा रहे दम

शुभम मिश्रा की खास रिपोर्ट

बाराबंकी। खेलना-कूदना हर जीव का शगल है। हर जीव-जंतु बचपन से ही उछल-कूद शुरू कर देता है। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के युवाओं ने बेशक अंतरराष्ट्रीय खेल पटल पर अभी तक शोहरत न हासिल की हो लेकिन अब इस दिशा में मुकम्मल प्रयास शुरू हो गए हैं। के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में सैकड़ों युवाओं का सुबह-शाम क्रिकेट, एथलेटिक्स व अन्य खेलों में अभ्यास इस बात का संकेत है कि बाराबंकी भी खेल के महत्व को स्वीकार चुका है।

खेलों में बाराबंकी जिले को राष्ट्रीय पहचान मिले इसके लिए क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जीआरपी और जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर लगातार प्रयास कर रहे हैं। इनके प्रयासों से के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में लगभग दो सैकड़ा प्रतिभाओं के लिए खेल छात्रावास का निर्माण कार्य प्रगति पर है। देखा जाए तो जिले के विभिन्न स्कूल-कालेजों में लगभग सभी खेल गतिविधियां परवान चढ़ रही हैं लेकिन इस जिले के युवाओं को क्रिकेट और एथलेटिक्स से बेहद लगाव है।

क्रिकेट में अरुण श्रीवास्तव, विनायक निगम, आक्यूब खान (रणजी प्लेयर), शानू तिवारी, कुलदीप पांडेय, सौरभ सिंह आदि जिले की पहचान हैं। एथलेटिक्स की बात करें तो स्टार स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रशिक्षक राहुल दिन-रात प्रतिभाओं के कौशल को निखारते हुए देखे जा सकते हैं। इनके प्रयासों से सत्यम तिवारी, सचिन मिश्रा, ब्रजेश यादव, राजेन्द्र यादव, अभय शुक्ला, शुभम मिश्रा जैसी प्रतिभाएं राज्यस्तर पर अपनी प्रतिभा का डंका बजा रही हैं। प्रशिक्षक राहुल का कहना है कि बाराबंकी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, अब जिले में खेलों का माहौल बन रहा है ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि यहां के खिलाड़ी भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम जरूर रोशन करेंगे।

बाराबंकी में खेलों का कायाकल्प करने के लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर ने खेल मंत्रालय को के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में 200 खिलाड़ियों के स्पोर्ट्स हास्टल बनाए जाने का प्रस्ताव भेजा था जिसे स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। यहां की प्रतिभाओं का कहना है कि स्पोर्ट्स हास्टल बन जाने के बाद बाराबंकी में खेलों की तस्वीर बदलते देर नहीं लगेगी। प्रतिभाओं को समुचित सुविधाएं मिलने के बाद यहां के खिलाड़ी भी देश-दुनिया में अपने जिले का नाम रोशन करेंगे। जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री सोनकर भी मानते हैं कि बाराबंकी में हर खेल की प्रतिभाएं हैं जिन्हें खेल विभाग सुविधाएं और अवसर दिलाने के हरमुमकिन प्रयास कर रहा है। यहां के प्रतिभाशाली खिलाड़ी मानते हैं कि बाराबंकी में अब खेलों का परिदृश्य बदल रहा है। अब खेल अधोसंरचना पर ध्यान दिया जा रहा है तो खिलाड़ियों को प्रशिक्षण मिले इसके भी प्रयास हो रहे हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स