खेलों में सूर्य सा प्रकाश बिखेरते सूरज कुमार

बास्केटबॉल में बनाई विशेष पहचान

नूतन शुक्ला

कानपुर। खेलों के क्षेत्र में कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें सिर्फ अपने काम से मतलब होता है। वह पहचान बनाने की बजाय अपना समय प्रतिभाओं की खोज-खबर और उनका खेल निखारने में व्यतीत करते हैं। एमईएस कॉलोनी अर्मापुर एस्टेट कानपुर में रहने वाले सूरज कुमार का भी ऐसे ही लोगों में शुमार है। अपने समय में शानदार क्रिकेटर रहे सूरज कुमार इन दिनों अपना अधिकांश समय बास्केटबॉल की प्रतिभाओं का खेल निखारने में खर्च कर रहे हैं। सूरज से प्रशिक्षण हासिल करने वाली प्रतिभाएं फिलहाल राज्य व राष्ट्रीयस्तर पर अपना जौहर दिखा रही हैं।

सूरज कुमार को बचपन में क्रिकेट से लगाव रहा और इन्होंने क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन भी किया लेकिन भाग्य ने इनका साथ नहीं दिया। इनके साथ खेलने वाले कई क्रिकेटरों ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व भी किया। कुलदीप यादव, अंकित राजपूत, उपेंद्र पाण्डेय, ऋषभ मिश्रा, फैज अहमद आदि खिलाड़ियों की तरह सूरज कुमार बेशक बड़े मुकाबले नहीं खेल सके लेकिन इनकी प्रतिभा पर किसी को कभी भी संदेह नहीं रहा।

सूरज कुमार ने इण्टर एसएसडी कॉलेज काकादेव से किया तथा बीए की तालीम अर्मापुर पीजी कॉलेज से हासिल की। इन्होंने बीपीएड भोपाल और एमपीएड सीएसजेएम विश्वविद्यालय कानपुर से किया। नेट क्वालीफाई सूरज कुमार पीएचडी भी कर रहे हैं। सूरज कुमार ने विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्राओं को बास्केटबॉल की कोचिंग दी है। वह इस समय चिटल्स स्कूल रतन लाल नगर में बास्केटबॉल कोच हैं। इनके प्रयासों से चिटल्स स्कूल की बास्केटबॉल टीम पिछले तीन साल से नेशनल खेल रही है, साथ ही ओपन स्टेट जूनियर एनबीए  जैसे टूर्नामेंट भी जीत चुकी है।

सूरज कुमार कानपुर विश्वविद्यालय में बास्केटबॉल के चयनकर्ता भी रह चुके हैं। यह उत्तर प्रदेश अण्डर-14 तथा अण्डर-19 बालिका वर्ग के बास्केटबॉल ओपन स्टेट के कोच रहे हैं। सूरज से प्रशिक्षण हासिल छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं, जिसमें दिव्यांश सिंह अण्डर-19 बास्केटबॉल टीम की तरफ से एसजीएफआई में में भी खेल चुके हैं। खेलपथ से बातचीत करते हुए सूरज कुमार कहते हैं कि सफलता का कोई शार्टकट रास्ता नहीं हो सकता। मुझे बचपन से ही खेलों से लगाव रहा है सो मेरा प्रयास है कि कानपुर की प्रतिभाएं राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न केवल खेलें बल्कि कानपुर का नाम भी रोशन करें।

रिलेटेड पोस्ट्स