मुक्केबाजी में बीएसएफ की पूजा ने की हरियाणा की मोनिका की धुनाई

खेलपथ प्रतिनिधि
करनाल। हरियाणा पुलिस परिसर मधुबन में आयोजित हो रही 68वीं अखिल भारतीय पुलिस प्रतियोगिताओं में आज महिलाओं ने मुक्केबाजी और भारोत्तोलन में दमखम दिखाया। महिला मुक्केबाजी में 45-48 भार वर्ग में बीएसएफ की पूजा ने हरियाणा की मोनिका को और आईटीबीपी की दीपा बिष्ट ने उत्तराखंड की प्रियंका को हराया। 48-51 कि.ग्रा. वर्ग में पंजाब पुलिस की शविन्द्र कौर ने असम राइफल की शीला देवी को पराजित किया। 51-54 कि.ग्रा. भारवर्ग में पंजाब पुलिस की दलजीत कौर ने तमिलनाडु की सी.सुविथरा को हराया।

महिलाओं के कबड्डी मुकाबलों में ग्रुप ए में एसएसबी ने छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम को 43-14 से , हरियाणा ने जम्मू-कश्मीर पुलिस को 50-3 से व एसएसबी ने जम्मू-कश्मीर को 48-10 से हराया। ग्रुप बी में पंजाब पुलिस ने सीआईएसएफ की टीम को 42-19 तथा कर्नाटक ने हिमाचल प्रदेश को 36-16 से और पंजाब ने कर्नाटक को 27-13 से हराया। दूसरी ओर भारोत्तोलन मुकाबलों में 61 कि.ग्रा. भारवर्ग में बीएसएफ के प्रथाप जी. ने 128 कि.ग्रा. उठाकर प्रथम स्थान हासिल किया। 55 कि.ग्रा. भार वर्ग में सीआरपीएफ के विक्रम कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ग्रुप डी महिला कबड्डी में महाराष्ट्र ने हिमाचल प्रदेश को 35-9 से हराया। पुरुष कबड्डी ग्रुप मुकाबलों में हरियाणा ने छत्तीसगढ़ को 38-13, पंजाब ने आईटीबीपी को 39-29 से हराया। पंजाब ने उत्तराखंड को 28-19 से, सीआईएसएफ ने चंडीगढ़ को 27-3 से, एसएसबी ने हिमाचल प्रदेश को 49-23 से, पंजाब ने बिहार को 28-15 से पराजित किया। पुरुष मुक्केबाजी में 52-56 कि.ग्रा. भारवर्ग में पंजाब के इकबीर सिंह ने नागालैंड के टोखेटो को, राजस्थान के कपिल ने हिमाचल प्रदेश के हितेश को पराजित किया। 56-60 कि.ग्रा. भारवर्ग में हरियाणा के संदीप ने छत्तीसगढ़ के किशोर को और उत्तराखंड के अमित ने उत्तरप्रदेश के रविन्द्र को हराया।

रिलेटेड पोस्ट्स