पूजा बोहरा दिखाएंगी अपने मुक्कों का जलवा


मुक्केबाजी में भिवानी के मुक्केबाजों का एकाधिकार
खेलपथ प्रतिनिधि

ख्यातिनाम मुक्केबाज पूजा बोहरा टोक्यो ओलम्पिक का टिकट हासिल करने को दिन-रात मशक्कत कर रही हैं। पूजा सहित भिवानी जिले के पांच मुक्केबाज इसी वर्ष टोक्यो में होने वाले ओलम्पिक के लिए होने वाली क्वालीफाई प्रतियोगिता के लिए चुने गये हैं। इन पांच मुक्केबाजों में 3 पुरुष व 2 महिला मुक्केबाज शामिल हैं। 4 से 14 फरवरी तक चीन के वुहान शहर में ओलम्पिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता हो रही है।
भिवानी जिले के चुने गए मुक्केबाजों में 91 किलोग्राम भार वर्ग में मुक्केबाज नमन तंवर, 69 किलोग्राम भार वर्ग में विकास कृष्णन, 63 किलोग्राम भार वर्ग के मनीष कौशिक, महिला वर्ग में 75 किलोग्राम भार वर्ग में पूजा बोहरा, 57 किलोग्राम वर्ग में साक्षी का चयन हुआ है। मुक्केबाजी में ओलम्पिक पुरुष क्वालीफाई के कुल 8 प्रतिभागियों में से अकेले 6 हरियाणा से जिनमें से 3 प्रतिभागी भिवानी जिले के हैं।

पुरुष मुक्केबाजों में विकास कृष्णन को 2004 व 2008 का ओलंपिक अनुभव है। वहीं हैवीवेट मुक्केबाज नमन तंवर व मनीष कौशिक भी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का मुक्केबाजी अनुभव रखते हैं। महिला मुक्केबाज पूजा बोहरा वर्ष 2019 की मंगोलिया में हुई एशियन चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट मुक्केबाज हैं। वहीं साक्षी नई मुक्केबाज हैं, लेकिन 2017 में यूथ विश्व चैंपियनशिप सहित 3 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का अनुभव उनके पास है। ओलंपिक क्वालीफाई मुकाबलों के महिला वर्ग में पांच मुक्केबाजों का चयन हुआ है जिसमें पूजा बोहरा व साक्षी के अलावा 51 किलोग्राम में मैरीकॉम, 50 किलोग्राम में अमनदीप कौर व 69 लवलीना का चयन हुआ है।

 

रिलेटेड पोस्ट्स