बजरंगी ने नए राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ म.प्र. को दिलाया स्वर्ण पदक

अविनाश एवं अर्जुन ने एक-एक रजत तथा अभिषेक और बुशरा ने जीता एक-एक कांस्य पदक

भोपाल: पंजाब के संगरूर में खेली गई राष्ट्रीय शालेय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश राज्य एथलेटिक्स अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक मध्य प्रदेश को दिलाए। अकादमी के खिलाड़ी बजरंगी प्रजापति ने 5 हजार मीटर पैदल चाल में नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाते हुए (20-42.71 मिनट) रेस पूरी कर मध्यप्रदेश को स्वर्ण पदक दिलाया। वर्ष 2018 में उत्तराखण्ड के खिलाड़ी परमजीत सिंह के 20-53.65 मिनट के रिकार्ड को तोड़ते हुए बजरंगी ने स्वर्ण पदक अर्जित किया।

प्रतियोगिता के लांग जम्प इवेन्ट में अविनाश कुमार ने 7.09 मीटर की छलांग लगाकर रजत पदक जीता। जबकि 1500 मीटर दौड़ में अकादमी के खिलाड़ी अर्जुन वास्कले ने रजत तथा अभिषेक ठाकुर और बुशरा खान गौरी ने एक-एक कांस्य पदक अर्जित किया।

रिलेटेड पोस्ट्स