खुश्बिन, आलिया, अविरल, गणेशी, गौरांग और भावेश बने एकल चैम्पियन

आयुक्त पंचायत राज संदीप यादव ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया

भोपाल: तात्याटोपे स्टेडियम में खेली गई तृतीय म.प्र. टेनिस राज्य रैंकिंग टूर्नामेन्ट के अंतर्गत विभिन्न वर्गों के फायनल मुकाबलों में खुश्बिन, आलिया, अविरल, गणेशी, गौरांग और भावेश एकल चैम्पियन बने। विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों को आयुक्त पंचायत राज संदीप यादव ने ट्राफी एवं सम्मान निधि भेंटकर पुरस्कृत किया।

मुख्य अतिथि संदीप यादव ने समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह पहला अवसर है जब टी.टी. नगर स्टेडियम में तृतीय म.प्र. टेनिस राज्य रैंकिंग टूर्नामेन्ट का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से खिलाड़ियों को प्रतिभा प्रदर्शन का अवसर मिला। उन्होंने आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खेल संचालक डा. एस.एल. थाउसेन की इस पहल का स्वागत किया। श्री यादव ने उपविजेता खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत होती है और यह सब खेल का हिस्सा है। उन्होंने टेनिस के प्रसिद्ध खिलाड़ी आन्द्रे अगासी की पंक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘‘टेनिस की ट्रेनिंग जीवन को परिभाषित करती है।’’

श्री यादव ने टूर्नामेंट में कम उम्र के खिलाड़ियों द्वारा अपने से अधिक उम्र के खिलाड़ियों के साथ खेलने को एक अच्छा अनुभव बताया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में संयुक्त संचालक बी.एस. यादव ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर आयुक्त पंचायत राज संदीप यादव का सम्मान किया। उल्लेखनीय है कि श्री यादव भी टेनिस के अच्छे खिलाड़ी हैं।
आयोजन को सफल बनाने के लिए आब्जर्वर प्रफुल्ल अरजरिया, टेनिस कोच प्रचेत शुक्ला, दुष्यंत वर्मा एवं कल्पना तिवारी को भी स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहायक संचालक जलज चतुर्वेदी एवं विकास खराड़कर भी उपस्थित थे।

परिणाम एक नजर में

बालक अंडर-12 सिंगल्स- खुश्बिन जैफरी विजेता भोपाल और देवांश छाबड़ा उप विजेता इन्दौर, बालक अंडर-14 सिंगल्स- अविरल शर्मा विजेता इंदौर और विवान गौतम उप विजेता इंदौर, बालक अंडर-18 सिंगल्स- गौरांग मिश्रा विजेता भोपाल और विवान गौतम उप विजेता इंदौर, बालिका अंडर-14 सिंगल्स- आलिया खातून विजेता भोपाल और पहल खराड़कर उप विजेता इंदौर, महिला सिंगल्स- गणेशी अरिया विजेता इंदौर और रूबिया मीणा उप विजेता भोपाल, पुरूष सिंगल्स- भावेश गौर विजेता भोपाल और कुश अरजरिया उप विजेता ग्वालियर, पुरुष डबल्स- भावेश गौर एवं रौनक बाधवानी विजेता भोपाल और प्रचेत शुक्ला एवं कृष्णा उरमलिया उप विजेता भोपाल।

रिलेटेड पोस्ट्स