रक्षा के लिए जूडो सीखें महिलायें

जिला जूडो एसोसिएशन, भिवानी द्वारा राज्य स्तरीय जूनियर जूडो चैंपियनशिप का शुभारंभ रविवार को भीम स्टेडियम में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल त्यागी ने किया। एडवोकेट श्यामलाल त्यागी ने कहा कि जूडो एक रक्षात्मक खेल है। विशेषकर महिलाओं को जूडो खेल में विशेष रूचि लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को भी चाहिए कि वह अपनी बेटियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बढ़चकर भाग लेने के लिए प्रेरित करें। अजीत बामला ने बताया कि दो दिवसीय इस जूडो खेल प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से 300 के लगभग खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। वहां पीसीसीएआई के अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया, एसोसिएशन के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह, जिला खेल अधिकारी अनिल चहल, वीरेंद्र यादव, अनिल परमार, मनोज कुरूक्षेत्र, बिशम्बर कायत मैनेजर भी मौजूद थे।

रिलेटेड पोस्ट्स