राजा और रामनाथन ने पुणे चैलेंजर का युगल खिताब जीता

भारत के पूरव राजा और रामकुमार रामनाथन ने रविवार को यहां केपीआईटी एमएसएलटीए चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में अर्जुन काधे और साकेत माइनेनी की जोड़ी को सीधे सेटों में हराकर लगातार दूसरा पुरुष युगल खिताब जीत लिया।

राजा और रामनाथन की जोड़ी ने सीधे सेटों में 7-6 (3) 6-3 से जीत दर्ज की। इस जोड़ी को खिताबी जीत से 3100 डॉलर की इनामी राशि और 80 एटीपी अंक मिले। अर्जुन और साकेत को 1800 डॉलर की इनामी राशि और 48 एटीपी अंक मिले।

पुरुष एकल में ऑस्ट्रेलिया के दूसरे वरीय जेम्स डकवर्थ ने ब्रिटेन के जेय क्लार्क को हराकर साल का अपना चौथा चैलेंजर खिताब जीता। डकवर्थ ने दो घंटे और 18 मिनट चले फाइनल में कड़े मुकाबले में पांचवें वरीय प्रतिद्वंद्वी को तीन सेट में 4-6 6-4 6-4 से हराया।

डकवर्थ को 7200 डालर और 80 एटीपी अंक मिले। इस खिताबी जीत से डकवर्थ की शीर्ष 100 में वापसी होगी और अगले साल होने वाले ऑस्ट्रेलिया ओपन के मुख्य ड्रॉ में खेलने का उन्हें मौका मिलेगा।

रिलेटेड पोस्ट्स