गीतांजलि कुश्ती अकादमी की महिला पहलवानों ने जीते पदक

खेलपथ प्रतिनिधि

हिसार। हरियाणा खेल महाकुंभ के अंतर्गत हिसार में आयोजित राज्य स्तरीय महिला कुश्ती प्रतियोगिता में गीताजंलि कुश्ती अकादमी की लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार पदक जीतकर अपना परचम लहराया।
उधर, बहादुरगढ़ में चल रही हरियाणा स्टेट महिला कुश्ती चैंपियनशिप में अकादमी की पहलवान संगीता ने शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय महिला कुश्ती चैंपियनशिप के लिए हरियाणा की टीम में अपनी जगह बनाई। सभी पहलवानों का मंगलवार को अकादमी परिसर में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। संस्था के चेयरमैन नरेंद्र सूरा, निदेशक एमएस आर्या, प्राचार्या ए. शर्मिला व नर्सिंग की प्राचार्या राजकुमारी रंजीता देवी ने पदक विजेताओं को बधाई दी।
अकादमी के कोच रणधीर सिंह ने बताया कि हरियाणा खेल महाकुंभ में तन्नु मलिक ने 63 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। अंजू ने 53 किलो में रजत पदक तथा कुसुम व उषा ने 58 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया।
वहीं, बहादुरगढ़ में चल रही स्टेट चैंपियनशिप में संगीता ने 55 किलो भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया, जबकि अंजू ने 53 किलो में कांस्य पदक  हासिल किया।

रिलेटेड पोस्ट्स