गांव बाहरी में 15 एकड़ में बनेगा स्टेडियम

थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से गांव बाहरी में 15 एकड़ भूमि में भव्य स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा गांव किरमिच, अमीन और 5000 से ज्यादा जनसंख्या वाले गांव में खिलाड़ियों को खेल मैदान जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। वे द्रोणाचार्य स्टेडियम में खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की तरफ से आयोजित जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के समापन समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा व जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी यशवीर सिंह ने खेल महाकुंभ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाली टीमों और खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार राशि व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रथम स्थान पर आने वाली टीम को 18000 रुपये, द्वितीय को 12000 हजार रुपये व तृतीय को 9000 रपये नकद राशि ईनाम के रूप में दी है। व्यक्तिगत प्रतियोगिता में भी प्रथम आने वाले खिलाड़ी को 2000 हजार रुपये, द्वितीय को 1500 रुपये व तृतीय आने वाले खिलाड़ी को 1000 रुपये राशि दी है।
हाकी में द्रोणाचार्य स्टेडियम की टीम रही प्रथम
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी यशबीर सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ की बाक्सिंग ओपन महिला प्रतियोगिता में अनुराधा स्टेडियम प्रथम, मुस्कान एमपीपीएस स्कूल द्वितीय तथा कनिका रतगल तृतीय स्थान पर रहे, बास्केटबाल ओपन महिला प्रतियोगिता में आर्य एकादमी अमीन प्रथम, सुनील कुमार स्टेडियम अमीन द्वितीय व केसरी देवी लोहिया पब्लिक स्कूल लोहार माजरा तृतीय स्थान पर रहे, हैंडबाल ओपन महिला प्रतियोगिता में भिवानी खेडा प्रथम, कन्या गुरुकुल बचगांवा द्वितीय तथा ज्ञान ज्योति टैगोर स्कूल तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह हॉकी ओपन पुरूष प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य स्टेडियम प्रथम, केयू हॉकी सैंटर द्वितीय तथा कुरुक्षेत्रा यूनिवर्सिटी इलेवन तृतीय, फुटबाल ओपन पुरुष प्रतियोगिता में आर्य कालेज शाहबाद प्रथम, माता गुजरी स्कूल शाहबाद द्वितीय तथा आर्य स्कूल शाहबाद तृतीय स्थान पर रहे।
द्रोणाचार्य स्टेडियम में शीघ्र बनेगा हाकी एस्ट्रोट्रफ
कुरुक्षेत्र : थानेसर विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि द्रोणाचार्य स्टेडियम के साथ ही हाकी खिलाड़ियों के लिए हाकी एस्ट्रोट्रफ का खेल मैदान बनाया जाएगा। इस परियोजना के लिए राज्य सरकार से लगातार बातचीत की जा रही है। वे स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग अधिकारी यशवीर सिंह से द्रोणाचार्य स्टेडियम में बन रहे सिंथेटिक ट्रैक की प्रगति रिपोर्ट बारे फीडबैक ली और स्टेडियम में चल रहे अन्य निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी हासिल की। विधायक ने कहा कि द्रोणाचार्य स्टेडियम में 8 करोड़ रुपये की लागत से सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है और यह निर्माण कार्य शीघ्र पूरा होने जा रहा है।

रिलेटेड पोस्ट्स