एशियाड की तर्ज पर होंगे राजस्थान गेम्स

खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियां देने भर्ती नियमों में होगा बदलाव

खेलपथ प्रतिनिधि

जयपुर। मानव के समग्र विकास में खेलों की अहम भूमिका रही है। खेल, मनोरंजन के साधन और शारीरिक दक्षता पाने के एक माध्यम के साथ-साथ लोगों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करने और उनके बीच के संबंधों को अच्छा बनाने में भी सहायता करते हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों ने राष्ट्र को हमेशा ही गौरवान्वित किया है। राजस्थान में प्रतिभाओं की कमी नहीं है लिहाजा हम उन्हें सुविधाओं के साथ ही खेलों के लिए उचित मंच उपलब्ध कराएंगे। यह कहना है राजस्थान के खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना का।

खेल मंत्री चांदना का कहना है कि प्रदेश के खिलाड़ियों को बुनियादी स्तर पर खेल संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराना, उन्हें खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को प्रेरित करना, खेल और शिक्षा का एकीकरण, प्रारम्भिक स्तर पर प्रतिभा को पहचान कर उसे निखारना, बेहतरीन खिलाडियों को देश और विदेश में उच्च स्तर का प्रशिक्षण प्रदान करना, खिलाड़ियों को दुनियाभर में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का अवसर प्रदान करना , खेलों के बारे में जानकारी प्रदान करना और उचित चिकित्सा संबंधी सुविधाएँ उपलब्ध कराना इत्यादि बातों पर राजस्थान सरकार लगातार ध्यान दे रही है।

श्री चांदना का कहना है कि राजस्थान खेल के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है लेकिन अभी भी इसमें और बेहतर करने की क्षमता है। हम स्वस्थ भारत के निर्माण हेतु खेलों में प्रतिभाओं के अधिक से अधिक हिस्सा लेने और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने की योजना बना रहे हैं। राजस्थान सरकार खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियां देने के लिये भर्ती नियमों में बदलाव करेगी तथा एशियाड की तर्ज पर राज्य में 'राजस्थान गेम्स' के आयोजन की योजना बना रही है जिसके लिए वह नयी खेल नीति पर काम कर रही है।

खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों के लिए निर्धारित दो प्रतिशत पदों पर भर्ती के नियमों में बदलाव किया जा रहा है जिससे उन्हें सरकारी नौकरी मिलने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एशियाड की तर्ज पर राजस्थान गेम्स का आयोजन होगा और इसके लिए नयी खेल नीति बनाई जा रही है। चांदना ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019-20 के बजट में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए तीन घोषणाएं की गई हैं जिसमें खिलाड़ियों के लिए पेंशन योजना, देश-प्रदेश में प्रदेश का नाम रोशन करने वाली खेल प्रतिभाओं के लिए स्कॉलरशिप तथा एशियन गेम्स की तर्ज पर राजस्थान गेम्स का आयोजन सम्मिलित है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को 75 लाख रुपए, रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 50 लाख रुपए व कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 30 लाख रुपए, एशियाड में स्वर्ण पदक जीतने वालों को 30 लाख रुपए, रजत पदक जीतने वालों को 20 लाख रुपए व कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 10 लाख रुपए दिए जाते हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स