दिवंगत हाकी खिलाड़ियों की स्मृति में होगी प्रतिवर्ष हाकी प्रतियोगिता

खेल विभाग एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा दिवंगत हाॅकी खिलाड़ियों की याद में भोपाल के तात्या टोपे नगर स्टेडियम स्थित मार्शल आर्ट हाॅल में एक शोक सभा आयोजित की गई जिसमें खिलाड़ियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए उनकी याद में प्रतिवर्ष हाकी प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया। संचालक खेल और युवा कल्याण डाॅ. एस.एल. थाउसेन सहित समस्त अधिकारी, कर्मचारियों, खेल प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों और बच्चों के अभिभावकों द्वारा दिवंगत हाॅकी खिलाड़ी आदर्श हरदुआ, अनिकेत वरुण, आशीष लाल और शाहनवाज खान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की गई। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सभी ने दो मिनट का मौन रखकर अपनी संवेदनाएं अर्पित कीं।
शोक सभा में खेल संचालक डाॅ. थाउसेन ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में हमने हाॅकी अकादमी के चार होनहार राष्ट्रीय खिलाड़ियों को खो दिया है, उनका निधन बहुत बड़ी क्षति है। हम सभी दिवगंत आत्मा की शांति और दुःख की इस घड़ी में परिजनों को सम्बल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा कि दिवंगत हाॅकी खिलाड़ियों की स्मृति में प्रतिवर्ष होशंगाबाद में हाॅकी टूर्नामेंट कराया जाएगा।
 
 
रिलेटेड पोस्ट्स