मथुरा की बेटियों ने तीरंदाजी और वालीबाल में जीते 31 स्वर्ण पदक

हनुमान प्रसाद धानुका की बेटियों ने जीती ओवर आल चैम्पियनशिप

खेलपथ प्रतिनिधि

मथुरा। अब तीरंदाजी पुरुषों ही नहीं महिलाओं का भी खेल बन चुका है। यह बात हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर स्कूल रमणरेती वृन्दावन, मथुरा की छात्राओं ने मेरठ में हुई पश्चिम क्षेत्रीय उत्तर प्रदेश खेलकूद प्रतियोगिता के सभी आयु वर्गों में स्वर्णिम तीर बरसाकर सिद्ध कर दिया है। हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की बालिकाओं ने वालीबाल में भी अपने शानदार कौशल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक से अपने गले सजाए और अपने स्कूल को ओवर आल चैम्पियन बनाया। बेटियों के इस करिश्माई प्रदर्शन का श्रेय उनके शानदार कौशल के साथ स्पोर्ट्स टीचरों रागिनी चौधरी, योगेन्द्र सिंह राणा, संजू कुन्तल तथा महेन्द्र सिंह की बेहतरीन तालीम को भी जाता है।

सरस्वती विद्या मंदिर नागौरी, मेरठ में 19 से 22 सितम्बर तक हुई 32वीं पश्चिम क्षेत्रीय उत्तर प्रदेश खेलकूद प्रतियोगिता में मथुरा के हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर स्कूल की 42 बेटियों ने सहभागिता की। वालीबाल प्रतियोगिता के अण्डर-14 और अण्डर-19 आयु वर्गों में स्वर्णिम प्रदर्शन किया वहीं अण्डर-17 में टीम उप-विजेता रही। अण्डर-14 वालीबाल में महक, गौरांगी, मोनिका, संजना, समृद्धि, आयुषी, प्रिया, अंशु तथा तीरंदाजी में गौरी, मणि, सृष्टि, मीनाक्षी, वैष्णवी, भावना, महक, प्रगति, वंशिका, सुमित्रा, शिवानी तथा प्रज्ञा ने स्वर्णिम सफलता हासिल की। अण्डर-19 बालिका वालीबाल में श्रुति, चंचल, वंशिका, कुसुम, वंदना, अर्चना, मोहिनी, सलोनी, शिखा, कनिष्का तथा गौरांगी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताबी जीत दर्ज की। वालीबाल अण्डर-17 में आर्या, सुनीता, ज्योति, दीक्षा, शीतल, अंजलि, उर्वशी, ज्योति, अंजलि पाठक, गौरी व मोनिका की टीम उपविजेता रहते हुए रजत पदक हासिल किया। इस प्रतियोगिता में हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर स्कूल की टीम ने कुल 31 स्वर्ण पदक जीते और ओवर आल चैम्पियनशिप पर कब्जा जमाया। हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर स्कूल की बेटियों ने एक के बाद एक जिस तरह सटीक निशाने साधे उससे दर्शक भी अवाक रह गए। विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. अंजू सूद ने बेटियों की इस सफलता का श्रेय उनकी लगन और मेहनत के साथ आर्चरी प्रशिक्षक योगेन्द्र सिंह राणा, स्पोर्ट्स टीचर रागिनी चौधरी, संजू कुन्तल तथा महेन्द्र सिंह को दिया। विजेता बेटियां अक्टूबर महीने में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में शिरकत करने बिहार और मेरठ जाएंगी। इन बेटियों का कहना है कि हमारा अंतिम लक्ष्य स्कूल फेडरेशन आफ इंडिया में सफलता हासिल करना है।

हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर स्कूल की बेटियों ने जिस तरह का करिश्माई प्रदर्शन किया, उसे देखते हुए जिला प्रशासन सहित उत्तर प्रदेश सरकार को इन बेटियों को हर मुमकिन मदद करनी चाहिए ताकि ये अपने मथुरा जिले सहित उत्तर प्रदेश का नाम स्कूल नेशनल खेलों में रोशन कर सकें। बेटियों की इस शानदार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय प्रबंध समिति के पद्मनाभ गोस्वामी, बांके बिहारी शर्मा, रेखा माहेश्वरी, डा. के.एम. अग्रवाल, डा. उमेश, विश्वनाथ गुप्ता ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

 

 

रिलेटेड पोस्ट्स