वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के सेलिंग खिलाड़ियों ने जीते चार पदक

पदकों में एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक शामिल
भोपाल: हैदराबाद के हुसैन सागर में 23 से 28 जुलाई तक खेली गई वायएआई रैंकिंग चैम्पियनशिप (मानसून रिगाटा) में मध्य प्रदेश वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के सेलिंग खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक मध्य प्रदेश को दिलाए। पदक विजेता खिलाड़ियों ने खेल और युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी से उनके निवास पर सौजन्य भेंट की। खेल मंत्री श्री पटवारी ने होनहार खिलाड़ी बच्चों को पदक जीतने पर बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
इन खिलाड़ियों ने जीते पदक
चैम्पियनशिप में पहली बार टीम रेसिंग को शामिल किया गया जिसमें अकादमी की खिलाड़ी उमा चौहान (कप्तान) रीतिका दांगी तथा राज विश्वकर्मा और एकलव्य बाथम ने अंतिम दौर तक कड़ा संघर्ष करते हुए टीम बैंगलोर को 3-2 से परास्त कर स्वर्ण पदक अर्जित किया।
चैम्पियनशिप के अंतर्गत खेली गई व्यक्तिगत स्पर्धा में बारह रेस के बाद बालिका वर्ग में अकादमी की खिलाड़ी रीतिका दांगी ने रजत और उमा चौहान ने कांस्य पदक तथा बालक वर्ग में राज विश्वकर्मा ने रजत पदक प्राप्त किया। अकादमी के खिलाड़ी एकलव्य बाथम को शानदार प्रदर्शन के लिए उभरते खिलाड़ी के अवार्ड से नवाजा गया।
रिलेटेड पोस्ट्स