टीम इंडिया ने एजबेस्टन में तोड़ा अंग्रेजों का घमंड

58 सालों बाद भारत की ऐतिहासिक जीत
अंतिम दिन आकाश दीप के तेवर से सहमे अंग्रेज
खेलपथ संवाद
बर्मिंघम। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारतीय टीम इतिहास रचते हुए धांसू जीत दर्ज की। पांचवें दिन बारिश के बाद खेलते हुए टीम इंडिया ने इंग्लिश बल्लेबाजों को पूरी तरह दबाव में रखा। आकाश दीप ने अपनी धारदार गेंदबाजी इस बार भी जारी रखते हुए छह विकेट हासिल किये, पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट झटके थे। एजबेस्टन में भारत ने पहली बार जीत दर्ज कर अंग्रेजों का घमण्ड तोड़ दिया।
पांचवें दिन के खेल में आकाश दीप ने ओली पोप और हैरी ब्रूक को चलता किया। इससे इंग्लिश टीम के ऊपर दबाव आ गया। आकाश दीप ने दूसरे सेशन में शतक के करीब जा रहे जेमी स्मिथ को भी आउट कर दिया और अपने 5 विकेट पूरे किये। स्मिथ 88 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
आकाश दीप के पांच विकेटों की बुमराह ने सराहना की और खड़े होकर हौसला अफजाई भी की। आकाश दीप सीमा रेखा से बाहर बैठे बुमराह के पास गए और उनसे हाथ मिलाया। इस मैच में भारत की जीत का असली हीरो कोई है, तो वह कप्तान शुभमन गिल हैं, उनके बल्ले से मुकाबले में 400 से भी ज्यादा रन आए। गिल ने पहली पारी के दौरान दोहरा शतक (269) जमाया और दूसरी पारी में भी उसी तीव्रता से बैटिंग करते हुए सैकड़ा (161) जमाया था, उनकी धाकड़ पारी के कारण भारत ने इंग्लैंड को 608 रनों का बड़ा और मुश्किल लक्ष्य दिया था।
पहली पारी में भारत के लिए सिराज ने धारदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 6 विकेट झटके, उनके अलावा आकाश दीप ने भी 4 विकेट लेते हुए इंग्लैंड को 407 रनों के कुल स्कोर पर समेट दिया था। भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन बनाकर घोषित की थी। पहली पारी में पांच विकेट से चूकने वाले आकाश दीप ने अपनी दूसरी पारी में धमाल मचाते हुए 6 विकेट हासिल किये, इंग्लैंड की दूसरी पारी 271 रनों पर समाप्त हो गई और भारतीय टीम एशिया की ऐसी पहली टीम बन गई, जिसने बर्मिंघम में टेस्ट जीता हो, यह रनों के लिहाज से विदेश में भारत की सबसे बड़ी (336 रन) जीत भी है।