पुंगनी तारा ने बढ़ाया हिन्दुस्तान का मान

एशियाई युवा और जूनियर भारोत्तोलन में जीता रजत

खेलपथ संवाद

अस्ताना। भारतीय भारोत्तोलक पुंगनी तारा ने शुक्रवार को एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में युवा लड़कियों के 44 किलोग्राम वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता।

अरुणाचल प्रदेश की भारोत्तोलक, जो इस महीने के अंत में 17 साल की हो जाएंगी, ने क्लीन एंड जर्क में भी स्वर्ण पदक जीता। वियतनाम की फुओंग लिन्ह गुयेन ने 144 किलोग्राम के साथ ओवरऑल स्वर्ण जीता, जबकि फिलीपींस की प्रिंसेस जेएन डियाज ने 140 किलोग्राम के साथ कांस्य पदक जीता।

तारा ने टूर्नामेंट के पहले दिन कुल 141 किलोग्राम (60 किलोग्राम+81 किलोग्राम) वजन उठाया। उन्होंने क्लीन एंड जर्क में 81 किलोग्राम के वजन के साथ स्वर्ण पदक जीता। महाद्वीपीय, विश्व कप और विश्व चैम्पियनशिप में स्नैच, क्लीन एंड जर्क और कुल भारोत्तोलन के लिए अलग-अलग पदक दिए जाते हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स