दिल्ली में हुई मुक्केबाजी और मुक्केबाजों के विकास पर चर्चा

सुशील कटियार मध्य भारत मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष मनोनीत
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। दो जुलाई को भारतीय एमेच्योर मुक्केबाजी महासंघ की बैठक दिल्ली स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में डॉ. राकेश मिश्रा अध्यक्ष भारतीय एमेच्योर मुक्केबाजी महासंघ तथा राकेश ठाकरान महासचिव भारतीय एमेच्योर मुक्केबाजी महासंघ ने देश में मुक्केबाजी के विकास तथा मुक्केबाजों की कठिनाईयों को दूर करने पर अपने विचार साझा किए।
बैठक में पदाधिकारियों ने मुक्केबाजी एवं मुक्केबाजों के विकास हेतु महत्वपूर्ण निर्णय लिए। बैठक में भारतीय एमेच्योर मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष डॉ. राकेश मिश्रा द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री सुशील कटियार को मध्य भारत मुक्केबाजी संघ का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में मध्य भारत मुक्केबाजी संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष ताबिश काजमी तथा महासचिव मनमोहन डबराल तथा मध्य भारत मुक्केबाजी संघ के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।