प्रदीप, युवराज, तरुण, मनजीत, विशाल बने मथुरा चैम्पियन

14 साल के होनहार पहलवानों ने दिखाया दमखम और कौशल
खेलपथ संवाद
मथुरा। खेलों के उत्थान को प्रयासरत जिला क्रीड़ा भारती मथुरा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में होनहार प्रदीप, युवराज, तरुण, मनजीत, विशाल ने अपने दमखम और कौशल से मथुरा जिला चैम्पियन होने का गौरव हासिल किया। प्रतियोगिता का आयोजन मथुरा स्थित बीएसए कॉलेज में किया गया।
जिला सचिव भूपेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा दी जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता अंडर 14 बालक वर्ग में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 32,35,40,46 और 50 किलोग्राम के लगभग 150 पहलवानों ने प्रतिभाग किया। इनमें 32 किलोग्राम में प्रदीप प्रथम, संजीव द्वितीय तथा देव तृतीय स्थान पर रहे।
इसी तरह 35 किलोग्राम में युवराज प्रथम, देव गुर्जर द्वितीय, देव ठाकुर तृतीय, 40 किलोग्राम में तरुण प्रथम, दीपक द्वितीय, कन्हैया तृतीय, 46 किलोग्राम में मंजीत प्रथम, धर्मेंद्र द्वितीय, ध्रुव तृतीय, 50 किलोग्राम में विशाल प्रथम, योगेश द्वितीय तथा कृष्णा ने तीसरा स्थान हासिल किया। आयोजन समिति ने अपने अपने भार वर्ग में खिताब अपने नाम करने वाले होनहार पहलवानों को गुर्ज, मेडल, सर्टिफिकेट और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इससे पूर्व उद्घाटन सत्र में जिला अध्यक्ष कमल किशोर वार्ष्येय, महानगर अध्यक्ष मानवेंद्र चौधरी, बीएसए कॉलेज के प्रधानाचार्य ललित मोहन शर्मा, कन्हैया गुर्जर, शैलेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से हनुमान जी के चित्रपट पर पुष्प अर्पित कर कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। निर्णायक की भूमिका भगवान सिंह पहलवान, योगेश राठौर, निशांत शर्मा, सोनू पहलवान ने निभाई। पुरस्कार वितरण में मोहन श्याम गुर्जर,धारा गुर्जर, प्रेम शंकर, सोनू शर्मा, रजत अग्रवाल, राकेश सेनी, शैलेन्द्र कुमार, नारायण सिंह, राहुल उपाध्याय, रामवीर पहलवान, भोला पहलवान आदि ने सभी विजेता पहलवानों को पुरस्कृत किया।