वाराणसी के होनहारों को मिली डाइविंग स्वीमिंग पूल की सौगात

आठ लेन के पूल में तीन सौ प्रतिभाशाली तैराकों को मिलेगा प्रशिक्षण

खेलपथ संवाद

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के होनहारों को  डाइविंग स्वीमिंग पूल की सौगात मिली है। बनारस रेल कारखाना (बरेका) में काशी के पहले डाइविंग स्वीमिंग पूल का संचालन शुरू हो गया है। आठ लेन के पूल में अब तैराकी प्रशिक्षण के साथ प्रतियोगिताएं भी हो सकेंगी।

बनारस में तीन स्वीमिंग पूल हैं, लेकिन डाइविंग की सुविधा सिर्फ बरेका में ही है। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छोटे-बड़े दोनों पूल और  सिगरा स्टेडियम में डाइविंग की सुविधा नहीं है। बरेका स्वीमिंग पूल का इंतजार तैराकों को लम्बे समय से था। दो महीने की देरी के बाद पूल का संचालन शुरू कर दिया गया है। बरेका कर्मियों, केंद्रीय और राज्य कर्मियों के अलावा बाहरी लोगों को तैराकी के लिए अलग-अलग शुल्क देना होगा। बरेका स्वीमिंग पूल का एक सत्र 45 मिनट का होगा। सुबह-शाम दो पालियों के पांच सत्रों में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बिगनर्स और खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए लाइफ गार्ड्स की तैनाती की गई है। महिलाओं और रेलकर्मियों के परिजनों के लिए विशेष सत्र निर्धारित किए गए हैं ताकि वह स्वच्छता, निजता के साथ पूल का उपयोग कर सकें।

जनसम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि स्वीमिंग पूल में तैराकी का प्रशिक्षण लेने वालों के लिए फॉर्म का वितरण शुरू हो गया है। इच्छुक व्यक्ति किसी भी कार्य दिवस में सुबह दस से शाम पांच बजे के बीच क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय से फॉर्म खरीद सकते हैं।

छह राष्ट्रीय तैराकों की अगुवाई में पदक के लिए हुनर दिखाएंगे 17 तैराक

प्रादेशिक तैराकी प्रतियोगिता 23 से 25 मई तक बरेली स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जाएगी। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए जिले के छह राष्ट्रीय खिलाड़ियों समेत 17 तैराक बरेली के लिए रवाना हुए। खिलाड़ियों ने गुरुवार को सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में अभ्यास किया। इसमें बालक वर्ग में चार और बालिका वर्ग में दो राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह ने बताया कि एक खिलाड़ी पांच इवेंट में खेल सकते हैं।

मंडल की टीम में खिलाड़ी फ्री स्टाइल 50, 100, 200, 400, 800 और 1500 मीटर, बैक स्ट्रोक, बटरफ्लाई और ब्रेस्ट स्ट्रोक 50, 100 और 200 मीटर, व्यक्तिगत मेडले 200 और 400, फ्री स्टाइल 4 गुणा 400 और 4 गुणा 200, मेडले रिले 4 गुणा 100 की स्पर्धा में खेलेंगे। जिला तैराकी संघ के सचिव शंभु प्रसाद ने बताया कि बालक वर्ग में अजय साहनी, सुमित साहनी, रोहित बिंदु, रामाशीष यादव, अंगद विश्वकर्मा, सत्यम साहनी, पुष्पेंद्र सिंह, कार्तिक साहनी, कृष्ण कुमार साहनी, आकाश जबकि बालिका वर्ग में रिया पटेल, प्रिया, अनन्या, प्रियांसी, पलक, किरण साहनी शामिल हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स