राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में चौक स्टेडियम के खिलाड़ी चमके

खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण सहित 10 पदक जीत दिखाया कौशल
खेलपथ संवाद
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हाल ही में हुई अटल बिहारी बाजपेयी राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में चौक स्टेडियम के खिलाड़ियों ने अपने चमकदार प्रदर्शन से खेलप्रेमियों का न केवल दिल जीता बल्कि तीन स्वर्ण सहित कुल 10 पदक जीतकर लखनऊ को गौरवान्वित किया। स्वर्ण पदक विजेता होनहार आर्य चंद्रभान चौहान, आलिया तथा वामिका आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
हाल ही में हुई अटल बिहारी बाजपेयी राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में राजधानी लखनऊ के चौक स्टेडियम के 11 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 10 खिलाड़ियों ने पदक जीतकर अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिता में चौक स्टेडियम के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण, पांच रजत तथा दो कांस्य सहित कुल 10 पदक जीते। स्वर्ण पदक विजेताओं में आर्य चंद्रभान चौहान, आलिया तथा वामिका शामिल हैं। प्रतियोगिता में जुनेरा, अनिका गुप्ता, जोया, अलीम, कुशाग्र ने रजत तथा मिताश और जिकरा ने कांस्य पदक जीते।
ताइक्वांडो प्रशिक्षक विकास यादव ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता आर्य चंद्रभान चौहान, आलिया तथा वामिका आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। चौक स्टेडियम के उप क्रीड़ा अधिकारी रंजीत राज, कोच विकास यादव तथा राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी सज्जाद हुसैन ने पदक विजेता खिलाड़ियों को शाबासी देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।