शुक्लागंज उन्नाव की बेटी महिमा गौतम ने फहराया परचम

25वीं नेशनल डार्ट्स रैंकिंग प्रतियोगिता में बनी चैम्पियन
प्रतियोगिता में कानपुर के आर्यन साहू ने भी दिखाया जौहर
खेलपथ संवाद
कानपुर। शुक्लागंज जिला उन्नाव की बेटी महिमा गौतम तथा कानपुर के आर्यन साहू ने दो से चार मई तक दीघा बंगाल होटल प्राइड बिज़नेटेल में आयोजित 25वीं नेशनल डार्ट्स रैंकिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्णिम सफलता हासिल कर उत्तर प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
25वीं नेशनल डार्ट्स रैंकिंग प्रतियोगिता में 15 राज्यों के लगभग 80 खिलाड़यों ने अपना कौशल दिखाया। प्रतियोगिता में उन्नाव जिले की शुक्लागंज निवासी महिमा गौतम पुत्री विनोद कुमार महिला वर्ग में चैम्पियन बनी। इसी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में कानपुर के आर्यन साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता और आगामी डार्ट्स नेशनल प्रतियोगिता के अंकों के आधार पर सितम्बर में दक्षिण कोरिया में होने वाले डार्ट्स वर्ल्ड कप में भारतीय दल प्रतिभाग करेगा। यह जानकारी उन्नाव जिले के कार्यवाहक सचिव सोनू सिंह ने दी है। सोनू सिंह के साथ ही प्रदेश सचिव राम सिसोदिया तथा शैलेश कुमार ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने की शुभकामनाएं भी दी हैं।