बिहार में खेलों के विकास का मुंह चिढ़ाते खेलो इंडिया यूथ गेम्स

सपनों की दौड़ में प्यासे खिलाड़ियों का टूटा हौसला
खेलपथ संवाद
पटना। बिहार में खेलों के विकास की सच्ची कहानी सामने आने लगी है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के शुरुआती दौर में ही बदइंतजामी राज्य के खेल विकास को मुंह चिढ़ा रही है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स का सोमवार को शुभारम्भ बिपार्ड और आईआईएम बोधगया में धमाकेदार हुआ। गया में कुल सात खेलों का आयोजन होना है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए राज्य सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन खिलाड़ियों की सभी व्यवस्थाएं पूरी करने का दावा किया था। लेकिन खेल के पहले दिन ही जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई।
सोमवार को गया शहर के बिपार्ड परिसर में तैराकी प्रतियोगिता आयोजित हुई। उक्त खेल में शामिल होने आए खिलाड़ी और उनके परिजनों ने सुविधाओं के दावों की पोल खोलकर रख दी। चेन्नई से आए परिजन सोमेदीप, खिलाड़ी सर्वपल्ली दायिता और शुभम ने बताया कि 6 मई को होने वाले तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने आए हैं। आज प्रैक्टिस करने बिपार्ड गए थे। वहां पर इस भीषण गर्मी में पानी की किल्लत है। वहीं परिजनों ने कहा कि हमलोगों के लिए रहने का कोई व्यवस्था नहीं है। एक निजी होटल में कमरा बुक कराया गया है। एयरपोर्ट से बिपार्ड की दूरी दो से तीन किलोमीटर है, लेकिन ऑटो और ईरिक्शा से जाने में एक सौ से डेढ़ सौ रुपए किराया देना पड़ता है।
आईआईएम बोधगया में आयोजित मलखंभ खिलाड़ी अभिषेक कुमार खेल के दौरान घायल हो गये। घायल खिलाड़ी को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। इस संबंध में गया जिले के हेल्थ डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि मलखंभ खेल प्रतियोगिता के दौरान पटना के शास्त्री नगर के रहने वाला अभिषेक कुमार के घुटने में चोट लगी है। हालांकि एमआरआई और एक्स-रे जांच में हड्डी टूटा हुआ नहीं आया है। फिलहाल बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा जाएगा।
गतका प्रतियोगिता में बिहार, पंजाब और असम ने दर्ज की जीत
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के अंतर्गत सोमवार को आईआईएम बोधगया में पारंपरिक सिख मार्शल आर्ट गतका की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में देशभर के 16 राज्यों की अंडर-18 बालिका टीमों ने हिस्सा लिया। कुल आठ मुकाबले आयोजित किए गए, जिनमें विभिन्न राज्यों की टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान गया जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं दर्शक के रूप में मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता में बिहार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोवा को हराया। बिहार की टीम ने 85 अंक अर्जित किए, जबकि गोवा की टीम मात्र 6 अंक ही बना सकी। बिहार की ओर से अदिति राज, अंशिका रानी और अन्य खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस जीत के साथ बिहार की टीम ने सेमीफाइनल की ओर मजबूत कदम बढ़ाया है। गोवा की ओर से विधि बिन्नी, शाहनबाग प्रिंस, विजय कौर और सोनल गोंस ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
इसी क्रम में असम की रितु नायक, गरिमा बोरा और सिम्पी गोगाई ने 45 अंक प्राप्त करते हुए तेलंगाना की अनन्या, हासिनी और ज्योथल लक्ष्मी रानी को मात दी। वहीं, पंजाब ने हरियाणा को पराजित कर विजयी बढ़त बनाई। झारखंड ने राजस्थान को हराया, जबकि तमिलनाडु ने उत्तर प्रदेश को शिकस्त दी।
महाराष्ट्र ने जम्मू-कश्मीर पर जीत हासिल कर अपनी श्रेष्ठता साबित की। इसके अलावा, मध्य प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को और चंडीगढ़ ने दिल्ली को हराकर प्रतियोगिता में बढ़त बनाई। खेलो इंडिया यूथ गेम्स का उद्देश्य युवाओं को पारंपरिक भारतीय खेलों के प्रति आकर्षित करना और देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना है।