हरियाणा में 857 योग शिक्षकों की होगी नियुक्ति

योगासन के खिलाड़ियों को ग्रेडेशन सर्टिफिकेट मिलेगा
नकद पुरस्कार और छात्रवृत्ति का लाभ भी दिया जाएगा
खेलपथ संवाद
पंचकूला। हरियाणा सरकार अब योगासन को राज्य की खेल नीति में शामिल करने की तैयारी में है। योगासन के खिलाड़ियों को ग्रेडेशन सर्टिफिकेट, नकद पुरस्कार और छात्रवृत्ति का लाभ भी दिया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉ. जयदीप आर्य और स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल के बीच बैठक हुई। इस बैठक में हरियाणा में योग और प्राकृतिक चिकित्सा को प्रोत्साहित करने के लिए कई फैसले लिए गए।
बैठक में कई विषयों पर हुई विस्तृत चर्चा में सहमति बनी की कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय ध्यान केंद्र की स्थापना की जाएगी। बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी एवं योगिक साइंस (बीएनवाईएस) और नेचरोपैथी कॉलेज स्थापित किया जाएगा। आयुष योग सहायकों को पीएम श्री मॉडल संस्कृति और क्लस्टर स्कूलों में छात्रों को प्राथमिक योग प्रशिक्षण देने के लिए प्रतिनियुक्ति पर भेजा जाएगा। सरकारी स्कूलों में योग सिखाने के लिए प्रदेश सरकार 857 योग शिक्षकों की नियुक्ति करेगी।
बैठक में राज्य में योगशालाओं के नवीनीकरण के लिए 8 करोड़ रुपये के बजट को भी मंजूरी दी गई है। हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉ. जयदीप आर्य ने बताया कि पंचकूला में 27 मई को सूर्य नमस्कार अभियान के पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित करने के लिए राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
एक हजार नई योगशालाओं का होगा निर्माण
डॉक्टर जयदीप आर्य ने बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में एक हजार नई योगशालाओं के निर्माण की योजना है। आयुष डॉक्टरों को पतंजलि योगपीठ और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में विशेष योग प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। विश्वविद्यालय के लिए मॉडल योग पाठ्यक्रम भी विकसित किया जा रहा है।