ग्रामीण खेल प्रतिभाओं के सपनों को पंख लगाएगा आंचल फाउण्डेशन

गायत्री देवी महाविद्यालय बड़ौत में खुलेगी एथलेटिक्स एकेडमी
खेलपथ संवाद
बागपत। ग्रामीण प्रतिभाओं का खेल कौशल निखारने का शिद्दत से काम कर रहा आंचल फाउण्डेशन अब गायत्री देवी महाविद्यालय मलकपुर रोड, बड़ौत, बागपत (उत्तर प्रदेश) में एथलेटिक्स एकेडमी का शुभारम्भ करने जा रहा है। आंचल फाउण्डेशन और कॉलेज प्रबंधन के सहयोग से खुलने जा रही इस एकेडमी में ग्रामीण प्रतिभाओं को एथलेटिक्स की हर विधा में पारंगत किया जाएगा। इतना ही नहीं उन्हें हर तरह की सुविधा मिलेगी तथा उनके रहने का भी प्रबंध किया गया है।
आंचल फाउण्डेशन की अध्यक्ष पूजा चौधरी ने खेलपथ को बताया कि बागपत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यहां के गांवों से निकलने वाली खेल प्रतिभाओं का कौशल निखारने के लिए शीघ्र ही गायत्री देवी महाविद्यालय बड़ौत में न केवल एथलेटिक्स एकेडमी खोली जाएगी बल्कि यहां प्रतिभाओं को हर तरह की सुविधा देते हुए उनका खेल कौशल भी निखारा जाएगा। सुश्री पूजा चौधरी का कहना है कि बागपत की प्रतिभाएं खेलने के साथ अपनी फिटनेस का भी ध्यान रखें इसकी चिन्ता भी आंचल फाउण्डेशन कर रहा है।
पूजा चौधरी कहती हैं कि खेलों को बढ़ावा देने तथा खिलाड़ियों को खेलों की सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। आंचल फाउण्डेशन द्वारा पहले से ही बागपत की खेल प्रतिभाओं का कौशल निखारने के लिए बेहतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पूजा चौधरी बताती हैं कि आंचल फाउण्डेशन बागपत ही नहीं समूचे उत्तर प्रदेश में खेल प्रतिस्पर्धा बढ़ाने का प्रयास कर रहा है। फाउण्डेशन का उद्देश्य खेलों में उत्तर प्रदेश को देश के अंदर अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करना है।
आंचल फाउण्डेशन के उपाध्यक्ष और इंटरनेशनल एथलीट आर्यन चौहान का कहना है कि बागपत की प्रतिभाएं खूब खेलें और आगे बढ़ें यही उनका मुख्य उद्देश्य है। आर्यन चौहान का कहना है कि खेलों का उत्थान करना ही आंचल फाउण्डेशन का मिशन है। इनका कहना है कि हमारा संगठन खेलों के विकास में सहयोग का पक्षधर है। अब हम गायत्री देवी महाविद्यालय प्रबंधन के साथ मिलकर खेलों में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को न केवल प्रशिक्षण देंगे बल्कि सुविधाओं से वंचित खिलाड़ियों का हर तरह से सहयोग भी करेंगे।
बागपत और उसके आसपास के जिलों की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए आंचल फाउण्डेशन द्वारा पिछले आठ साल से बेहतर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनका कहना है कि आंचल फाउण्डेशन के पास प्रशिक्षण देने वाले विशेषज्ञ कोच हैं। आंचल फाउण्डेशन खिलाड़ियों की सहूलियत बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें आवासीय सुविधा भी प्रदान कर रहा है। गौरतलब है कि आंचल फाउण्डेशन के प्रयासों से अभी तक दर्जनों खिलाड़ी देश-दुनिया में अपने दमखम का आगाज कर चुके हैं। आंचल फाउण्डेशन की अध्यक्ष पूजा चौधरी ने बागपत सहित उसके आसपास के जिलों की प्रतिभाओं का आह्वान किया कि वे यदि खेलों में करियर बनाने का सपना देखते हैं तो उन्हें बिना विलम्ब किए सम्पर्क करना चाहिए। उन्होंने इच्छुक प्रतिभाओं से 9457339824 या 9897162997 पर सम्पर्क करने का भी आह्वान किया है।