जींद की अन्नू भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल

परिवार चाहता था बने रेसर, अन्नू ने हॉकी को चुना
खेलपथ संवाद
जींद। अब अन्नू जल्द ही भारतीय टीम से खेलती नजर आएगी। 29 और 30 मार्च को बेंगलुरु में सीनियर वुमेन हॉकी टीम के सिलेक्शन ट्रायल के बाद भारतीय टीम में अन्नू को भी जगह मिली है। अन्नू पिछले 15 साल से हॉकी की प्रैक्टिस कर रही हैं। परिवार के लोग चाहते थे कि अन्नू रेसर बने, लेकिन अन्नू हॉकी की जादूगर बन गई।
अन्नू का सीनियर भारतीय महिला हॉकी टीम में चयन हाेने पर परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल है। जींद जिले के उचाना क्षेत्र के छोटे से गांव रोजखेड़ा की अन्नू अब तक 10 इंटरनेशनल मेडल, 25 नेशनल मेडल, 15 स्टेट मेडल और 10 जिला स्तरीय मेडल जीत चुकी है। पिछले दिनों हुई हॉकी लीग में अन्नू ने गोल्ड मेडल जीता था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अन्नू की तारीफ कर चुके हैं। अन्नू ने पांचवीं तक की पढाई सिरसा से की और इसी दौरान उसका चयन प्ले फॉर इंडिया के लिए हुआ। बाद में अन्नू का चयन हिसार स्थित साई स्पोर्ट्स सेंटर में हुआ।
इसके बाद अन्नू ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार खेलते हुए हरियाणा जूनियर की कैप्टन बनीं। अन्नू के भाई अमन ने बताया कि वह और परिवार के लोग अन्नू को रेसर बनाना चाहते थे, लेकिन उसने हॉकी को चुना और आज वह अपनी स्टिक से बॉल को ऐसे घुमाती है कि देखने वाले का सिर घूम जाता है।
5 से 12 मार्च तक पंचकूला में सीनियर नेशनल हॉकी टूर्नामेंट चल रही थी, तो गांव में 8 व 9 मार्च को अन्नू के भाई की शादी थी। इस दौरान अन्नू थोड़ी देर के लिए ही अपने भाई की शादी में शामिल हो पाई। 9 मार्च को ही उसका सेमीफाइनल मैच था।