हरियाणा नेटबॉल टीम ने राष्ट्रीय खेलों में जीते 5 गोल्ड मेडल

महासचिव बबीता ने बताया कि खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया
खेलपथ संवाद
भिवानी।
देहरादून में 12 से 13 फरवरी को हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों के नेटबॉल मिक्स्ड इवेंट में में हरियाणा टीम ने फाइनल मैच जीतते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके साथ ही नेटबॉल टीम ने पांच गोल्ड मेडल जीते। 
टीम हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन की महासचिव बबीता ने बताया कि हरियाणा नेटबॉल मिक्स्ड इवेंट की टीम का फाइनल मैच हरियाणा व उत्तराखंड के बीच खेला गया। इसमें हरियाणा टीम ने 39-33 के अंतर से जीत हासिल की और गोल्ड मेडल जीता।
टीम की उपलब्धि पर बबीता ने टीम कोच, मैनेजर व खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि ट्रेडिशनल नेटबॉल में दो गोल्ड मेडल, फास्ट फाइव नेटबॉल में दो गोल्ड मेडल, मिक्स्ड नेटबॉल में एक गोल्ड मेडल सहित हरियाणा की टीम ने 5 गोल्ड मेडल जीते हैं।

रिलेटेड पोस्ट्स